रणवीर ने कहा, "स्ट्रगलिंग के दिनों में लीड एक्टर बनने का एहसास शायद बहुत दूर था. मैं 10वीं में था. मुझे एहसास हुआ कि मेरा सपना शायद कभी सच नहीं होगा क्योंकि मेरे आसपास के अधिकांश लोग फिल्म बिरादरी से थे."
रणवीर ने अपने करियर में अपने शुरुआती दिनों के बारे में कई बातें शेयर की.
उन्होंने कहा, "मैंने उस चीज के लिए समझौता करना सही समझा जो मेरी पहुंच के अंदर है. इसलिए, मैंने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का फैसला किया और मुझे टाल मटोल की वजह से एडमिशन लेने में देरी हो गई, जिसके बाद ये पता लगा कि नॉन-मेजर्स के लिए एक्टिंग क्लास में एक स्लॉट खाली था, इसलिए मैंने उसमें एडमिशन ले लिया."
उन्होंने बताया, "मुझे मेरे प्रशिक्षक ने पहले दिन परफॉर्म करने को कहा और सभी को मेरी परफॉर्मेस पसंद आई और उस समय मुझे एहसास हुआ कि मैं एक एक्टर हूं."