मुंबई : अभिनेत्री सयानी गुप्ता, जो हाल ही में 'फोर मोर शॉट्स' के दूसरे सीजन में नजर आई थीं, उन्होंने इस शो की शूटिंग के दिनों को याद किया.
उन्होंने बताया कि कैसे, शो की शूटिंग के दौरान कलाकारों ने इंस्तांबुल के एक छोटे से कैफे में घंटों बिताए थे.
उन्होंने कहा, "हम वाकई उस कैफे में रहते थे. हम वहीं हेयरस्टाइलिंग और मेकअप करते थे. छोटे से बाथरूम में आउटफिट बदलते थे. वहीं नाश्ता, लंच डिनर खाते थे और सभी प्रकार के जूस, चाय, कॉफी पीते थे, मिठाइयां खाते थे, जन्मदिन के केक काटते थे और बारिश हो या धूप हम शूटिंग करना पसंद करते थे. मैंने अपनी दोस्तों के साथ यहां बहुत अच्छा समय बिताया."
सयानी ने साझा किया, "मैं इस्तांबुल में इस जगह को कभी नहीं भूल सकती. यह बहुत खूबसूरत है."
नुपुर अस्थाना ने शो के दूसरे सीजन को निर्देशित किया जिसमें सयानी के साथ कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गागरू मुख्य भूमिकाओं में हैं.
'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' अमेजन प्राइम पर प्रसारित हो रही है.
इनपुट-आईएएनएस