ETV Bharat / sitara

सीता अपहरण देख भावुक हुए ‘रावण’

पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण रामानंद सागर का धारावाहिक 'रामायण' दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित हो रहा है. जिसका एक सीन देखकर रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी भावुक हो गए हैं.

Watching sita apaharan scene makes raavan arvind trivedi emotional, raavan arvind trivedi emotional, रावण हुए इमोशनल, रामानंद सागर, रामायण
सीता अपहरण देख भावुक हुए ‘रावण’
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:23 PM IST

मुंबई : वरिष्ठ गुजराती अभिनेता अरविंद त्रिवेदी, जिन्होंने रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में रावण का किरदार निभाकर पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल की थी, वह फिर से प्रसारित हो रहे शो को देख भावुक हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने उम्र के 80 के दशक में कदम रख चुके त्रिवेदी सीता अपहरण एपिसोड बहुत गौर से देख रहे हैं.

एक लीडिंग पोर्टल के रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो के अंत में त्रिवेदी अपना हाथ जोड़ लेते हैं. वह दृश्य उन्हें भावुक कर देता है.

देश भर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक को दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित किया जा रहा है.

पढ़ें- अनुपम ने शेयर किया क्यूट बच्चे का वीडियो, बच्चे ने कहा- 'मोदी अंकल ने बोला घर से बाहर नहीं जाना'

'रामायण' का प्रसारण 1987-1988 के बीच हुआ था. इसका क्रिएशन, लेखन और निर्देशन रामानंद सागर ने किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : वरिष्ठ गुजराती अभिनेता अरविंद त्रिवेदी, जिन्होंने रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में रावण का किरदार निभाकर पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल की थी, वह फिर से प्रसारित हो रहे शो को देख भावुक हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने उम्र के 80 के दशक में कदम रख चुके त्रिवेदी सीता अपहरण एपिसोड बहुत गौर से देख रहे हैं.

एक लीडिंग पोर्टल के रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो के अंत में त्रिवेदी अपना हाथ जोड़ लेते हैं. वह दृश्य उन्हें भावुक कर देता है.

देश भर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक को दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित किया जा रहा है.

पढ़ें- अनुपम ने शेयर किया क्यूट बच्चे का वीडियो, बच्चे ने कहा- 'मोदी अंकल ने बोला घर से बाहर नहीं जाना'

'रामायण' का प्रसारण 1987-1988 के बीच हुआ था. इसका क्रिएशन, लेखन और निर्देशन रामानंद सागर ने किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.