ETV Bharat / sitara

राणा दग्गुबाती के जन्मदिन पर फिल्म 'विराट परम' की पहली झलक - राणा दग्गुबाती के जन्मदिन

फिल्म के फर्स्ट लुक में राणा दग्गुबाती एक नक्सली के रूप में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में दूर-दूर तक लाल झंडे और धुएं के बादल दिखाई दे रहे हैं. राणा दग्गुबाती के फर्स्ट लुक के कुछ घंटों बाद, निर्माताओं ने फिल्म से पहली झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की.

Watch: First glimpse of Viraata Parvam out on Rana Daggubati's 36th birthday
राणा दग्गुबाती के जन्मदिन पर फिल्म 'विराट परम' की पहली झलक
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 1:18 PM IST

हैदराबाद: अभिनेता-निर्माता राणा दग्गुबाती आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर निर्माताओं ने उनकी आगामी फिल्म 'विराटा परवम' की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

फिल्म 'विराटा परवम' 90 के दशक में तेलंगाना की पृष्ठभूमि पर बनी हुई है. यह नक्सलवाद पर आधारित है. सुरेश प्रोडक्शंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दग्गुबाती का फिल्म से पहला लुक शेयर किया है.

फर्स्ट लुक में राणा एक नक्सली के रूप में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में दूर-दूर तक लाल झंडे और धुएं के बादल दिखाई दे रहे हैं. राणा दग्गुबाती के फर्स्ट लुक के कुछ घंटों बाद निर्माताओं ने फिल्म से पहली झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की.

पढ़ें : यह एक बेहतरीन कलाकार बनने का समय : मल्लिका दुआ

बता दें कि फिल्म 2021 में बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग रुक गई थी. अब प्रतिबंधों पर ढील देने के बाद यूनिट फिल्म का अंतिम शेड्यूल भी जल्दी पूरा कर लेगी.

फिल्म 'विराटा परवम' बड़े पैमाने पर बन रही है, जिसे राणा के पिता डी सुरेश बाबू द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. फिल्म में साई पल्लवी, प्रियामणि, नंदिता दास, नवीन चंद्रा, जरीना वहाब, ईश्वरी राव और साई चंद भी हैं.

हैदराबाद: अभिनेता-निर्माता राणा दग्गुबाती आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर निर्माताओं ने उनकी आगामी फिल्म 'विराटा परवम' की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

फिल्म 'विराटा परवम' 90 के दशक में तेलंगाना की पृष्ठभूमि पर बनी हुई है. यह नक्सलवाद पर आधारित है. सुरेश प्रोडक्शंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दग्गुबाती का फिल्म से पहला लुक शेयर किया है.

फर्स्ट लुक में राणा एक नक्सली के रूप में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में दूर-दूर तक लाल झंडे और धुएं के बादल दिखाई दे रहे हैं. राणा दग्गुबाती के फर्स्ट लुक के कुछ घंटों बाद निर्माताओं ने फिल्म से पहली झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की.

पढ़ें : यह एक बेहतरीन कलाकार बनने का समय : मल्लिका दुआ

बता दें कि फिल्म 2021 में बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग रुक गई थी. अब प्रतिबंधों पर ढील देने के बाद यूनिट फिल्म का अंतिम शेड्यूल भी जल्दी पूरा कर लेगी.

फिल्म 'विराटा परवम' बड़े पैमाने पर बन रही है, जिसे राणा के पिता डी सुरेश बाबू द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. फिल्म में साई पल्लवी, प्रियामणि, नंदिता दास, नवीन चंद्रा, जरीना वहाब, ईश्वरी राव और साई चंद भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.