मुंबई: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन-ड्रामा 'वॉर' ने अपने दूसरे सप्ताह में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक 250 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को रिलीज 'वॉर' इस साल की सबसे धमाकेदार फिल्मों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस मूव्स से भरपूर इस फिल्म ने 10 दिन के अंदर 245.95 करोड़ का बिजनेस कर रिकॉर्ड बना लिया है. अब 11वें दिन फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
-
#War benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 3
₹ 125 cr: Day 4
₹ 150 cr: Day 5
₹ 175 cr: Day 6
₹ 200 cr: Day 7
₹ 225 cr: Day 8
₹ 250 cr: Day 11#India biz.
⭐ #War crosses *lifetime biz* of #Uri, becomes second highest grosser of 2019.
">#War benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 13, 2019
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 3
₹ 125 cr: Day 4
₹ 150 cr: Day 5
₹ 175 cr: Day 6
₹ 200 cr: Day 7
₹ 225 cr: Day 8
₹ 250 cr: Day 11#India biz.
⭐ #War crosses *lifetime biz* of #Uri, becomes second highest grosser of 2019.#War benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 13, 2019
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 3
₹ 125 cr: Day 4
₹ 150 cr: Day 5
₹ 175 cr: Day 6
₹ 200 cr: Day 7
₹ 225 cr: Day 8
₹ 250 cr: Day 11#India biz.
⭐ #War crosses *lifetime biz* of #Uri, becomes second highest grosser of 2019.
पढ़ें: ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' ने तोड़े कई रिकॉर्ड
लगातार 10 दिनों तक सिनेमाघरों पर शानदार कलेक्शन के बाद 11वें दिन भी फिल्म की कमाई जारी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वॉर के 11वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को साझा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म ने शनिवार को 11.20 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने टोटल 257.15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म के दूसरे रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसने पहले तीन दिन में 100 करोड़, चौथे दिन 125 करोड़, पांचवें दिन में 150 करोड़, छठे दिन 175 करोड़, सातवें दिन 200 करोड़, आठवें दिन 225 करोड़, नौवें दिन 238.35 करोड़ का बिजनेस किया.
ओपनिंग डे से ही 'वॉर' ने कई फिल्मों को पछाड़ते हुए शानदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं. अब 11वें दिन फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक और बेंचमार्क स्थापित किया है. 'वॉर' ने 2019 की हाईएस्ट ग्रॉसर मूवी 'उरी' को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर कब्जा जमाया है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनीं 'वॉर' ने अब तक कई रिकॉर्ड बना लिए हैं. फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इसने 53.35 करोड़ के साथ ओपनिंग कर 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा यशराज फिल्म्स की भी यह हाइएस्ट ओपनर फिल्म बन गई. टाइगर-ऋतिक के लिए भी यह उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना चुकी है.
फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को अच्छा फायदा मिल रहा है. ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म में वाणी कपूर भी हैं. वहीं इस हफ्ते प्रियंका चोपड़ा-फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' भी रिलीज हुई है. लेकिन 'वॉर' पर 'द स्काई इज पिंक' का कोई असर नजर नहीं आ रहा है.