ETV Bharat / sitara

वाजिद ने साजिद के लिए अस्पताल में गाया था 'हुड़ हुड़ दबंग', वीडियो वायरल - वाजिद खान हॉस्पिटल सिंगिंग वीडियो

मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद के अनमोल नगीने वाजिद आज हमें छोड़कर हमेशा के लिए चले गए. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर बैठे अपने भाई वाजिद के लिए गाना गा रहे हैं.

wajid singing in hospital, ETVbharat
वाजिद ने साजिद के लिए अस्पताल में गया था 'हुड़ हुड़ दबंग', वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 7:23 PM IST

मुंबईः सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आज ही इंतकाल किए सिंगर-कंपोजर वाजिद खान गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.

वाजिद के अचानक निधन से सभी को सदमा पहुंचा और अब फैंस ने उनका एक पुराना वीडियो वायरल कर दिया जिसमें वह सलमान खान की हिट फिल्म 'दबंग' का टाइटल ट्रैक 'हुड़ हुड़ दबंग' गा रहे हैं.

वीडियो में, वाजिद अस्पताल के बेड पर बैठे गाना गा रहे हैं. क्लिप में कंपोजर को पहचानना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क दाढ़ी शेव करा ली है. कुछ समय बाद ऊंचा गाने की वजह से उनकी सांस फूलने लगती है.

अपने भाई और प्रोफेशनल गायक साजिद का जिक्र करते हुए वह कहते हैं, 'साजिद भाई के लिए तो एक ही गाना गाऊंगा मैं.' इसके बाद वह मशहूर गाने को गाने लगते हैं.

स्वर्गीय वाजिद खान के बारे में बात करते हुए ममता शर्मा ने आईएएनएस को बताया, 'वाजिद भाई हमेशा अपने म्यूजिक को फील करते थे. उन्होंने कभी सिर्फ बना देने के लिहाज से म्यूजिक कंपोज नहीं किया. उन्होंने हमेशा वो म्यूजिक बनाया जिसके बारे में उन्हें लगता था कि अंदर तक असर करेगा. ज्यादातर वह लाइव म्यूजिशियन्स का इस्तेमाल करते थे, क्योंकि उनका मानना था कि लाइव म्यूजिशियन्स गाने में जान और रूह डाल देते हैं.

पढ़ें- सलमान ने वाजिद के जाने पर जताया दुख, अन्य सितारों ने दी श्रद्धांजलि

दोनों ने साथ में 'अनारकली डिस्को चली', 'फेविकॉल से, 'पांडे जी सीटी' और 'मुन्ना बदनाम हुआ' जैसे अनेको सुपरहिट ट्रैक इंडस्ट्री को दिए.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आज ही इंतकाल किए सिंगर-कंपोजर वाजिद खान गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.

वाजिद के अचानक निधन से सभी को सदमा पहुंचा और अब फैंस ने उनका एक पुराना वीडियो वायरल कर दिया जिसमें वह सलमान खान की हिट फिल्म 'दबंग' का टाइटल ट्रैक 'हुड़ हुड़ दबंग' गा रहे हैं.

वीडियो में, वाजिद अस्पताल के बेड पर बैठे गाना गा रहे हैं. क्लिप में कंपोजर को पहचानना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क दाढ़ी शेव करा ली है. कुछ समय बाद ऊंचा गाने की वजह से उनकी सांस फूलने लगती है.

अपने भाई और प्रोफेशनल गायक साजिद का जिक्र करते हुए वह कहते हैं, 'साजिद भाई के लिए तो एक ही गाना गाऊंगा मैं.' इसके बाद वह मशहूर गाने को गाने लगते हैं.

स्वर्गीय वाजिद खान के बारे में बात करते हुए ममता शर्मा ने आईएएनएस को बताया, 'वाजिद भाई हमेशा अपने म्यूजिक को फील करते थे. उन्होंने कभी सिर्फ बना देने के लिहाज से म्यूजिक कंपोज नहीं किया. उन्होंने हमेशा वो म्यूजिक बनाया जिसके बारे में उन्हें लगता था कि अंदर तक असर करेगा. ज्यादातर वह लाइव म्यूजिशियन्स का इस्तेमाल करते थे, क्योंकि उनका मानना था कि लाइव म्यूजिशियन्स गाने में जान और रूह डाल देते हैं.

पढ़ें- सलमान ने वाजिद के जाने पर जताया दुख, अन्य सितारों ने दी श्रद्धांजलि

दोनों ने साथ में 'अनारकली डिस्को चली', 'फेविकॉल से, 'पांडे जी सीटी' और 'मुन्ना बदनाम हुआ' जैसे अनेको सुपरहिट ट्रैक इंडस्ट्री को दिए.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Jun 1, 2020, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.