ETV Bharat / sitara

वाजिद खान को वर्सोवा कब्रिस्तान में किया गया दफन

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 3:24 PM IST

म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान हम सबको 42 साल की कम उम्र में छोड़ कर चले गए. उनके भाई साजिद खान और अभिनेता आदित्य पंचोली उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए जो वर्सोवा में किया गया, यहीं पर पहले इरफान खान को भी दफनाया गया था.

wajid khan last rites, ETVbharat
वाजिद खान को वर्सोवा कब्रिस्तान में किया गया दफन

मुंबईः मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर वाजिद के निधन की खबर सभी के लिए दुख भरी थी. उनके अंतिम संस्कार में उनके भाई साजिद खान शामिल हुए.

'माशाल्लाह' गायक को शहर के वर्सोवा इलाके में स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया है. अभिनेता इरफान को भी इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था. साजिद के अलावा अभिनेता आदित्य पंचोली भी अंतिम संस्कार में पहुंचे.

वाजिद खान के निधन की खबर म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, 'साजिद-वाजिद से मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर ने मुझे तोड़ कर रख दिया है. अल्लाह परिवार को हिम्मत दे. भाई @wajidkhan7 तुम्हारा सफर सुरक्षित रहे. तुम बहुत जल्दी चले गए. यह हमारी फ्रेटर्निटी का बहुत बड़ा नुकसान है. मैं टूट चुका हूं. इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहे राजेऊन.'

पढ़ें- सुपरहिट थी साजिद-वाजिद की जोड़ी, सलमान के थे चहेते

प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया समेत लगभग सभी सेलेब्स ने म्यूजिक डारेक्टर के निधन पर ट्वीट करके शोक व्यक्त किया.

मुंबईः मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर वाजिद के निधन की खबर सभी के लिए दुख भरी थी. उनके अंतिम संस्कार में उनके भाई साजिद खान शामिल हुए.

'माशाल्लाह' गायक को शहर के वर्सोवा इलाके में स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया है. अभिनेता इरफान को भी इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था. साजिद के अलावा अभिनेता आदित्य पंचोली भी अंतिम संस्कार में पहुंचे.

वाजिद खान के निधन की खबर म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, 'साजिद-वाजिद से मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर ने मुझे तोड़ कर रख दिया है. अल्लाह परिवार को हिम्मत दे. भाई @wajidkhan7 तुम्हारा सफर सुरक्षित रहे. तुम बहुत जल्दी चले गए. यह हमारी फ्रेटर्निटी का बहुत बड़ा नुकसान है. मैं टूट चुका हूं. इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहे राजेऊन.'

पढ़ें- सुपरहिट थी साजिद-वाजिद की जोड़ी, सलमान के थे चहेते

प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया समेत लगभग सभी सेलेब्स ने म्यूजिक डारेक्टर के निधन पर ट्वीट करके शोक व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.