मुंबईः एक्टर से प्रोड्यूसर बने विवेक ओबेरॉय जो फिलहाल अपने प्रोडक्शन में बन रहे प्रोजेक्ट 'बालाकोटः द ट्रू स्टोरी' पर काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट इंडियन एयरफोर्स की वीरता का सच्चा जश्न है.
ओबेरॉय ने एएनआई को बताया, 'मुझे लगता है कि महत्वपूर्ण यह है कि इंडियन एयर फोर्स का सच्चा सेलिब्रेशन होना चाहिए, और यही फिल्म का मकसद भी है.'
अभिनेता ने आगे जोड़ा, 'मेरे लिए यह बहुत बड़े सम्मान की बात है कि मैं हमारे नेशनल हीरो अभिनंदन की जीत पर इंडियन एयरफोर्स के साथ मिलकर बनाई जा रही फिल्म का हिस्सा हूं.'
फिल्म 'बालाकोटः द ट्रू स्टोरी' इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान के इलाके में किए गए एयर स्ट्राइक का स्क्रीन अपीयरेंस है.
इसके अलावा अभिनेता हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुए थ्रिलर वेब सीरीज 'इंसाइड एज' के सेकेंड सीजन का हिस्सा बने हैं.
पढ़ें- पंजाबी सिंगर हनी सिंह पहुंचे जैसलमेर, शाही शादी में देंगे परफॉर्मेंस
अभिनेता ने इस सीरीज के बारे में बात करते हुए शनिवार को कहा कि सीरीज के इस पार्ट को फैंस की तरफ से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
अभिनेता ने बताया, 'लोग पूरे सीजन को एक साथ देख रहे हैं और काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों का एक आम रिस्पॉन्स यह है कि सीजन 2 पहले सीजन से काफी आगे है.'
सीरीज में अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने आगे कहा, 'सीजन एक के खत्म होने पर कोई नहीं जानता था कि विक्रांत धवन के साथ क्या होगा जो कि मेरा कैरेक्टर है लेकिन वह दूसरे सीजन में घायल शेर की तरह वापस आया, जिसे अपना एम्पायर वापस लेने के साथ बदला भी लेना है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">