मुंबई : दुनिया को इस घातक कोरोनावायरस महामारी की चपेट से जल्द मुक्ति मिलना मुश्किल लगता है. इस दौरान मनोरंजन जगत की हस्तियां सुरक्षित रहने का संदेश फैलाने के लिए कई रचनात्मक तरीके अपना रही हैं, ताकि सब मिलकर इस वायरस को जल्द से जल्द खत्म कर सकें.
बुजुर्गों में कोरोनावायरस संक्रमण का जोखिम ज्यादा है. लिहाजा इस दौरान हमारे बूढ़े माता-पिता का ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है. फिल्म निर्माताविवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर अपने तरीके से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की है. उनके एक फॉलोअर ने ट्विटर पर माता-पिता के लिए एक कविता समर्पित की थी, जो उनके दिल को छू गई. विवेक ने उस कविता को वीडियो में ढाला और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पेश किया.
उन्होंने वीडियो में कविता की शुरुआत करने से पहले उल्लेख किया, "दोस्तों इस लॉकडाउन में आप अपने पैरेंट्स को याद कर रहे होंगे और जो उनके साथ हैं, उनका ख्याल रख रहे होंगे. इस संकट के समय में हमें अपने बूढ़े मां-बाप का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. चूंकि अपने पैरेंट्स का ख्याल रखने की आप पर जिम्मेदारी है और उनके आशीर्वाद के बिना कुछ नहीं होता है. इस कविता को सुनते वक्त अपने पास टीशू पेपर रखिए, क्योंकि आपको इसकी जरूरत लगेगी. तो मां और पापा के लिए छोटी-सी कविता आपके सामने.."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
निर्देशक फिलहाल 'स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी' द फ्यूचर ऑफ लाइफ फेस्टिवल में व्यस्त हैं, जिसमें विवेकरंजन अग्निहोत्री रचनात्मकता और जीवन पर चर्चा करने के लिए नामचीन हस्तियोंको आमंत्रित करेंगे.
पढ़ें- अजय का नया गाना 'ठहर जा' रिलीज, 9 साल के बेटे ने शूटिंग में की मदद
'द फ्यूचर ऑफ लाइफ ' के बाद विवेक अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करेंगे, जिसका शीर्षक 'द कश्मीर फाइल्स' है.
(इनपुट-आईएएनएस)