ETV Bharat / sitara

गोवा में भीड़ के बीच गाने लगे लकी अली, देखें वायरल वीडियो - o sanam song

एक वायरल वीडियो में, गायक लकी अली अपना बहुचर्चित गाना 'ओ सनम' गिटार बजाते हुए गाते हुए दिखाई दे रहें हैं. अभिनेत्री नफीसा अली सोढ़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लकी अली को ये वीडियो पोस्ट किया है.

Lucky Ali's impromptu gig from Goa sends internet into a frenzy
गोवा में भीड़ के बीच गाने लगें लकी अली, वायरल हुआ वीडियो
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 5:47 PM IST

हैदराबाद : गायक लकी अली गोवा में भीड़ के बीच गाना गा कर नेटिजन्स का दिल जीत रहे हैं. एक वायरल वीडियो में, गायक अपना बहुचर्चित गाना 'ओ सनम' गिटार बजाते हुए गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अभिनेत्री नफीसा अली सोढ़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लकी अली को ये वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो में लकी भीड़ के बीच 'ओ सनम' गा रहे हैं.

नफीसा के इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो शेयर करने के लिए उनका धन्यवाद भी दे रहे हैं. लकी अली के इस वीडियो ने 90 के दशक के बच्चों की यादें ताजा कर दी है.

ऐसे ही एक अन्य वीडियो में लकी मेरी जान हिंदुस्तान एल्बम का गीत 'अंजनी रहों में' गाते हुए नजर आ रहे हैं

नवंबर में, 62 वर्षीय गायक इसी गाने के लिए इंटरनेट पर छा गए थे. उस वायरल वीडियो में सिंगर गाने की एक लाईन पर रूक जाते हैं. लाईन 'मर भी गए तो...पर वो चुप हो जाते हैं. इस वीडियो पर फैंस का खूब इमोशनल रिस्पांस मिला है.

पढ़ें : लकी अली का नया म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज

फैंस का मानना है कि सिंगर की आवाज भले ही बुढ़ी हो गई हो पर उनकी आवाज का जादू अब भी बरकरार है.

बता दें कि लकी अली बॉलिवुड को 'ना तुम जानो ना हम', 'एक पल का जीना', 'सफरनामा' और 'आ भी जा' जैसे हिट गाने दे चुके हैं.

हैदराबाद : गायक लकी अली गोवा में भीड़ के बीच गाना गा कर नेटिजन्स का दिल जीत रहे हैं. एक वायरल वीडियो में, गायक अपना बहुचर्चित गाना 'ओ सनम' गिटार बजाते हुए गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अभिनेत्री नफीसा अली सोढ़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लकी अली को ये वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो में लकी भीड़ के बीच 'ओ सनम' गा रहे हैं.

नफीसा के इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो शेयर करने के लिए उनका धन्यवाद भी दे रहे हैं. लकी अली के इस वीडियो ने 90 के दशक के बच्चों की यादें ताजा कर दी है.

ऐसे ही एक अन्य वीडियो में लकी मेरी जान हिंदुस्तान एल्बम का गीत 'अंजनी रहों में' गाते हुए नजर आ रहे हैं

नवंबर में, 62 वर्षीय गायक इसी गाने के लिए इंटरनेट पर छा गए थे. उस वायरल वीडियो में सिंगर गाने की एक लाईन पर रूक जाते हैं. लाईन 'मर भी गए तो...पर वो चुप हो जाते हैं. इस वीडियो पर फैंस का खूब इमोशनल रिस्पांस मिला है.

पढ़ें : लकी अली का नया म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज

फैंस का मानना है कि सिंगर की आवाज भले ही बुढ़ी हो गई हो पर उनकी आवाज का जादू अब भी बरकरार है.

बता दें कि लकी अली बॉलिवुड को 'ना तुम जानो ना हम', 'एक पल का जीना', 'सफरनामा' और 'आ भी जा' जैसे हिट गाने दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.