ETV Bharat / sitara

#MeToo: विपुल शाह को यौन शोषण मामले में मिली क्लीन चिट

विपुल शाह को यौन शोषण मामले में भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) द्वारा क्लीन चिट मिल गई है.

Pic Courtesy: Official Instagram Account, File Photo
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 9:33 AM IST

हैदराबाद : 'नमस्ते इंग्लैंड' के निर्देशक विपुल शाह को यौन शोषण मामले में भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) द्वारा क्लीन चिट मिल गई है.


एक प्रमुख दैनिक में प्रकाशित IFTDA के पत्र में कहा गया है कि एल्नाज नोरौजी ने आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के समक्ष कथित यौन उत्पीड़न मामले की जांच में तथ्यों का खुलासा करने से इनकार कर दिया. हालांकि निर्देशक विपुल शाह इस मामले की जांच के लिए पूरी तरह से तैयार थे. इसके बाद विपुल शाह को क्लीन चिट दे दी गई है.

Pic Courtesy: Official Instagram Account, File Photo
Pic Courtesy: Official Instagram Account, File Photo


IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा कि एल्नाज नोरौजी, विपुल शाह पर लगे आरोपों को साबित करने में विफल रही हैं. हालांकि उन्हें जब इस मामले की जांच की जरूरत महसूस होगी वह संपर्क कर सकती हैं.
बता दें एक्ट्रेस और मॉडल एल्नाज नोरौजी ने डायरेक्टर विपुल शाह पर मानसिक प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. एल्नाज नोरौजी ने यह खुलासा किया था कि विपुल शाह उन्हें फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में लेने वाले थे.


एल्नाज ने बताया- विपुल से मिलने के कुछ दिन बाद वर्सोवा बीच पर मेरा ऑडिशन लिया गया, लेकिन इस ऑडिशन से विपुल संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलाया. इस दौरान विपुल ने मेरे करीब आने की भी कोशिश की. हम दोबारा मिले तो उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की. हालांकि, मैंने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया था.

हैदराबाद : 'नमस्ते इंग्लैंड' के निर्देशक विपुल शाह को यौन शोषण मामले में भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) द्वारा क्लीन चिट मिल गई है.


एक प्रमुख दैनिक में प्रकाशित IFTDA के पत्र में कहा गया है कि एल्नाज नोरौजी ने आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के समक्ष कथित यौन उत्पीड़न मामले की जांच में तथ्यों का खुलासा करने से इनकार कर दिया. हालांकि निर्देशक विपुल शाह इस मामले की जांच के लिए पूरी तरह से तैयार थे. इसके बाद विपुल शाह को क्लीन चिट दे दी गई है.

Pic Courtesy: Official Instagram Account, File Photo
Pic Courtesy: Official Instagram Account, File Photo


IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा कि एल्नाज नोरौजी, विपुल शाह पर लगे आरोपों को साबित करने में विफल रही हैं. हालांकि उन्हें जब इस मामले की जांच की जरूरत महसूस होगी वह संपर्क कर सकती हैं.
बता दें एक्ट्रेस और मॉडल एल्नाज नोरौजी ने डायरेक्टर विपुल शाह पर मानसिक प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. एल्नाज नोरौजी ने यह खुलासा किया था कि विपुल शाह उन्हें फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में लेने वाले थे.


एल्नाज ने बताया- विपुल से मिलने के कुछ दिन बाद वर्सोवा बीच पर मेरा ऑडिशन लिया गया, लेकिन इस ऑडिशन से विपुल संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलाया. इस दौरान विपुल ने मेरे करीब आने की भी कोशिश की. हम दोबारा मिले तो उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की. हालांकि, मैंने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया था.

KEYWORDS: vicky kaushal, GQ India's March 2019, alia bhatt, Vicky kaushal on GQ magazine, Ure: Teh Surgical Strike, air strike, IAF air strike, IAF pilot abhinandan, welcome back abhinandan, Lust Stories, Sanju,

Vicky Kaushal on his Fashion: I'm a sucker for white sneakers

DESCRIPTION: Actor Vicky Kaushal, who has been on a roll in the Hindi film industry, says that in real life he is quite a "safe" person but he doesn't mind experimenting with the roles he takes on-screen. Vicky said in an interview for GQ India's March 2019 issue. Since his debut with "Masaan", Vicky has explored diverse subjects and genres of films which have given him a chance to showcase his versatility through projects like, Sanju", "Lust Stories" and "Uri: The Surgical Strike".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.