ETV Bharat / sitara

विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन पर रोमांस करती हुई नजर आएंगी मनुकृति पाहवा - नसीरूद्दीन शाह

'मिर्जापुर' फेम एक्टर विक्रांत मैसी न्यूकमर एक्टर मनुकृति पाहवा के साथ अपकमिंग फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी' में रोमांस करती हुए नजर आएंगे.

vikrant massay
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:22 PM IST

मुंबईः एक्ट्रेस मनुकृति जिन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 'सुई धागाः मेड इन इंडिया' में एक्टर विक्रांत मैसी के साथ अपकमिंग फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी' में रोमांस करती हुई नजर आएंगी. अपकमिंग फिल्म के जरिए अभिनेत्री की मां सीमा पाहवा अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करने जा रही हैं.

मनुकृति ने विक्रांत के साथ काम करने को लेकर कहा, 'विक्रांत बहुत उम्दा एक्टर और कमाल के इंसान हैं. फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी' में हर कैरेक्टर की अपनी अलग कहानी है, और मेरा और विक्रांत का लव एंगल है. मैं रोल के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती सिर्फ इतना कि इसकी शूटिंग में काम करके बहुत अच्छा लगा और विक्रांत कमाल के एक्टर हैं.'

पढ़ें- जियो मामी में दिखाई जाएगी विक्रांत और श्वेता की फिल्म 'कार्गो'

अपनी मां के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मेरी मां बहुत स्वीट हैं, लेकिन जब वह सेट पर बतौर प्रोफेशनल होती हैं तब वह बिलकुल ही अलग होती हैं. फिल्म की कास्ट पर्फेक्ट है और जब उन्होंने मुझसे इसका हिस्सा होने के लिए पूछा, तब मैं खुशी से उछल पड़ी. अपने पिता( एक्टर मनोज पाहवा) और नसीर साहब(नसीरूद्दीन शाह), कोंकणा सेन शर्मा, सुप्रियाजी(सुप्रिया पाठक) जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करना सपना सच जैसे होने वाली बात है.'

ramprasad ki tehrvi
vikrant massey and manukriti pahwa together

फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी' इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होगी.

मुंबईः एक्ट्रेस मनुकृति जिन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 'सुई धागाः मेड इन इंडिया' में एक्टर विक्रांत मैसी के साथ अपकमिंग फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी' में रोमांस करती हुई नजर आएंगी. अपकमिंग फिल्म के जरिए अभिनेत्री की मां सीमा पाहवा अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करने जा रही हैं.

मनुकृति ने विक्रांत के साथ काम करने को लेकर कहा, 'विक्रांत बहुत उम्दा एक्टर और कमाल के इंसान हैं. फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी' में हर कैरेक्टर की अपनी अलग कहानी है, और मेरा और विक्रांत का लव एंगल है. मैं रोल के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती सिर्फ इतना कि इसकी शूटिंग में काम करके बहुत अच्छा लगा और विक्रांत कमाल के एक्टर हैं.'

पढ़ें- जियो मामी में दिखाई जाएगी विक्रांत और श्वेता की फिल्म 'कार्गो'

अपनी मां के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मेरी मां बहुत स्वीट हैं, लेकिन जब वह सेट पर बतौर प्रोफेशनल होती हैं तब वह बिलकुल ही अलग होती हैं. फिल्म की कास्ट पर्फेक्ट है और जब उन्होंने मुझसे इसका हिस्सा होने के लिए पूछा, तब मैं खुशी से उछल पड़ी. अपने पिता( एक्टर मनोज पाहवा) और नसीर साहब(नसीरूद्दीन शाह), कोंकणा सेन शर्मा, सुप्रियाजी(सुप्रिया पाठक) जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करना सपना सच जैसे होने वाली बात है.'

ramprasad ki tehrvi
vikrant massey and manukriti pahwa together

फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी' इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होगी.

Intro:Body:

विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन पर रोमांस करती हुई नजर आएंगी मनुकृति पाहवा

मुंबईः एक्ट्रेस मनुकृति जिन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 'सुई धागाः मेड इन इंडिया' में एक्टर विक्रांत मैसी के साथ अपकमिंग फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी में रोमांस करती हुई नजर आएंगी. अपकमिंग फिल्म के जरिए अभिनेत्री की मां सीमा पाहवा अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करने जा रही हैं.

मनुकृति ने विक्रांत के साथ काम करने को लेकर कहा, 'विक्रांत बहुत उम्दा एक्टर और कमाल के इंसान हैं. फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी' में हर कैरेक्टर की अपनी अलग कहानी है, और मेरा और विक्रांत का लव एंगल है. मैं रोल के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती सिर्फ इतना कि इसकी शूटिंग में काम करके बहुत अच्छा लगा और विक्रांत कमाल के एक्टर हैं.'

अपनी मां के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मेरी मां बहुत स्वीट हैं, लेकिन जब वह सेट पर बतौर प्रोफेशनल होती हैं तब वह बिलकुल ही अलग होती हैं. फिल्म की कास्ट पर्फेक्ट है और जब उन्होंने मुझसे इसका हिस्सा होने के लिए पूछा, तब मैं खुशी से उछल पड़ी. अपने पिता( एक्टर मनोज पाहवा) और नसीर साहब(नसीरूद्दीन शाह), कोंकणा सेन शर्मा, सुप्रियाजी(सुप्रिया पाठक) जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करना सपना सच जैसे होने वाली बात है.'

फिल्म 'रामप्रसाद की तेहरवी' इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.