ETV Bharat / sitara

विजय देवरकोंडा अगली फिल्म में अनन्या पांडे के साथ करेंगे 'रोमांस' - अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा फिल्म

पुरी जगन्नाद्धा के साथ अगली फिल्म कर रहे विजय देवरकोंडा को अपनी फिल्म की लेडी लव मिल गई हैं. आगामी फिल्म में विजय बॉलीवुड की उभरती स्टार अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. करण जौहर ने अपने ट्विटर पर अनटाइलटल्ड फिल्म में विजय के अपोजिट अनन्या को कास्ट करने की जानकारी साझा की.

ETVbharat
विजय देवरकोंडा अगली फिल्म में अनन्या पांडे के साथ करेंगे रोमांस
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:12 PM IST

मुंबईः एक्टर्स विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे निर्देशक पुरी जगन्नाद्ध के पैन-इंडिया प्रोजेक्ट में स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर आगामी अनटाइटल्ड फिल्म की जानकारी को साझा किया.

करण ने ट्वीट में लिखा, '@thedeverakonda के साथ स्टनिंग @ananyapanday का पैन-इंडिया प्रोजेक्ट में स्वागत है. @purijagan! द्वारा निर्देशित @Charmmeofficial @apoorvamehta18. यह थ्रिलिंग राइड होने वाली है! @PuriConnects #पीसीफिल्म #अनन्या पांडे विजय देवरकोंडा.'

अनन्या ने कहा कि वह पैन-इंडिया फिल्म के साथ जुड़कर खुशी और सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं. जगन्नाद्ध ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए अनन्या का टीम में स्वागत किया.

पढ़ें- विजय देवरकोंडा ने मुंबई में शुरू की फिल्म की शूटिंग, पुरी जगन्नाध हैं निर्देशक

जगन्नाद्ध ने लिखा, '@ananyapanday का पैन-इंडिया प्रोजेक्ट में मेरे हीरो @TheDeverakonda के साथ स्वागत करने में खुशी हो रही है. @karanjohar द्वारा निर्मित इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करने में मजा आ रहा है.'

देवरकोंडा ने अभिनेत्री का 'तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम इंडस्ट्री' में स्वागत किया.

ETVbharat
विजय देवरकोंडा अगली फिल्म में अनन्या पांडे के साथ करेंगे रोमांस

देवरकोंडा ने फिल्म में अपने किरदार के लिए सख्त मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग थाइलैंड से ली है. अभिनेता इस प्रोजेक्ट के लिए 6 पैक्स-ऐब्स बनाने वाले हैं, फिल्म के इस साल रिलीज होने की उम्मीद है.

ETVbharat
विजय देवरकोंडा अगली फिल्म में अनन्या पांडे के साथ करेंगे रोमांस

विजय आखिरी बार तेलुगू हिट फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' में नजर आए हैं, जो कि वैलेंटाइन्स डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं अनन्या ने आखिरी बार कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' में काम किया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः एक्टर्स विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे निर्देशक पुरी जगन्नाद्ध के पैन-इंडिया प्रोजेक्ट में स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर आगामी अनटाइटल्ड फिल्म की जानकारी को साझा किया.

करण ने ट्वीट में लिखा, '@thedeverakonda के साथ स्टनिंग @ananyapanday का पैन-इंडिया प्रोजेक्ट में स्वागत है. @purijagan! द्वारा निर्देशित @Charmmeofficial @apoorvamehta18. यह थ्रिलिंग राइड होने वाली है! @PuriConnects #पीसीफिल्म #अनन्या पांडे विजय देवरकोंडा.'

अनन्या ने कहा कि वह पैन-इंडिया फिल्म के साथ जुड़कर खुशी और सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं. जगन्नाद्ध ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए अनन्या का टीम में स्वागत किया.

पढ़ें- विजय देवरकोंडा ने मुंबई में शुरू की फिल्म की शूटिंग, पुरी जगन्नाध हैं निर्देशक

जगन्नाद्ध ने लिखा, '@ananyapanday का पैन-इंडिया प्रोजेक्ट में मेरे हीरो @TheDeverakonda के साथ स्वागत करने में खुशी हो रही है. @karanjohar द्वारा निर्मित इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करने में मजा आ रहा है.'

देवरकोंडा ने अभिनेत्री का 'तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम इंडस्ट्री' में स्वागत किया.

ETVbharat
विजय देवरकोंडा अगली फिल्म में अनन्या पांडे के साथ करेंगे रोमांस

देवरकोंडा ने फिल्म में अपने किरदार के लिए सख्त मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग थाइलैंड से ली है. अभिनेता इस प्रोजेक्ट के लिए 6 पैक्स-ऐब्स बनाने वाले हैं, फिल्म के इस साल रिलीज होने की उम्मीद है.

ETVbharat
विजय देवरकोंडा अगली फिल्म में अनन्या पांडे के साथ करेंगे रोमांस

विजय आखिरी बार तेलुगू हिट फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' में नजर आए हैं, जो कि वैलेंटाइन्स डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं अनन्या ने आखिरी बार कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' में काम किया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.