ETV Bharat / sitara

ओटीटी पर रिलीज होगी 'लाइगर'? अभिनेता विजय ने दिया यह जवाब - तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा

तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'लाइगर' के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की खबरों को खारिज कर दिया है. जानें 'लाइगर' के ओटीटी पर रिलीज होने की वायरल रिपोर्टों के बारे में विजय का क्या कहना है.

Vijay Deverakonda
Vijay Deverakonda
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:16 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा के स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की आगामी फिल्म लाइगर (Liger) इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. निर्माताओं ने पहले घोषणा की थी कि 'लाइगर' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

इस बीच मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है. हालांकि, अभिनेता विजय ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है कि 'लाइगर' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

विजय ने सोमवार को ट्विटर पर एक क्षेत्रीय मीडिया रिपोर्ट की तस्वीर साझा की, जिसमें दावा किया गया था कि एक प्रमुख स्ट्रीमिंग सेवा (OTT Plateform) ने फिल्म और इसके सैटेलाइट राइट्स (Satellite Rights) को 200 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए निर्माताओं से संपर्क किया है.

फिल्म 'लाइगर' में बॉक्सर की भूमिका निभाने वाले 32 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर और अधिक प्रयास करेंगे. इस तरह विजय ने स्पष्ट किया कि फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

दो भाषाओं में शूट हो रही 'लाइगर'
दो भाषाओं- तेलुगु व हिंदी में शूट हो रही इस फिल्म में विजय और अनन्या पांडे लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाध (Puri Jagannadh) हैं. फिल्म में राम्या कृष्णा, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी नजर आएंगे.

'लाइगर' का हिंदी वर्जन धर्मा प्रोडक्शंस के करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.

यह फिल्म भारत में नौ सितंबर को पांच भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

हैदराबाद : साउथ सिनेमा के स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की आगामी फिल्म लाइगर (Liger) इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. निर्माताओं ने पहले घोषणा की थी कि 'लाइगर' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

इस बीच मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है. हालांकि, अभिनेता विजय ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है कि 'लाइगर' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

विजय ने सोमवार को ट्विटर पर एक क्षेत्रीय मीडिया रिपोर्ट की तस्वीर साझा की, जिसमें दावा किया गया था कि एक प्रमुख स्ट्रीमिंग सेवा (OTT Plateform) ने फिल्म और इसके सैटेलाइट राइट्स (Satellite Rights) को 200 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए निर्माताओं से संपर्क किया है.

फिल्म 'लाइगर' में बॉक्सर की भूमिका निभाने वाले 32 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर और अधिक प्रयास करेंगे. इस तरह विजय ने स्पष्ट किया कि फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

दो भाषाओं में शूट हो रही 'लाइगर'
दो भाषाओं- तेलुगु व हिंदी में शूट हो रही इस फिल्म में विजय और अनन्या पांडे लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाध (Puri Jagannadh) हैं. फिल्म में राम्या कृष्णा, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी नजर आएंगे.

'लाइगर' का हिंदी वर्जन धर्मा प्रोडक्शंस के करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.

यह फिल्म भारत में नौ सितंबर को पांच भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.