हैदराबाद : साउथ सिनेमा के स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की आगामी फिल्म लाइगर (Liger) इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. निर्माताओं ने पहले घोषणा की थी कि 'लाइगर' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
इस बीच मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है. हालांकि, अभिनेता विजय ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है कि 'लाइगर' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
-
Too little.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I’ll do more in the theaters. pic.twitter.com/AOoRYwmFRw
">Too little.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) June 21, 2021
I’ll do more in the theaters. pic.twitter.com/AOoRYwmFRwToo little.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) June 21, 2021
I’ll do more in the theaters. pic.twitter.com/AOoRYwmFRw
विजय ने सोमवार को ट्विटर पर एक क्षेत्रीय मीडिया रिपोर्ट की तस्वीर साझा की, जिसमें दावा किया गया था कि एक प्रमुख स्ट्रीमिंग सेवा (OTT Plateform) ने फिल्म और इसके सैटेलाइट राइट्स (Satellite Rights) को 200 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए निर्माताओं से संपर्क किया है.
फिल्म 'लाइगर' में बॉक्सर की भूमिका निभाने वाले 32 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर और अधिक प्रयास करेंगे. इस तरह विजय ने स्पष्ट किया कि फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दो भाषाओं में शूट हो रही 'लाइगर'
दो भाषाओं- तेलुगु व हिंदी में शूट हो रही इस फिल्म में विजय और अनन्या पांडे लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाध (Puri Jagannadh) हैं. फिल्म में राम्या कृष्णा, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी नजर आएंगे.
'लाइगर' का हिंदी वर्जन धर्मा प्रोडक्शंस के करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.
यह फिल्म भारत में नौ सितंबर को पांच भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.