चेन्नईः टॉलीवुड इंडस्ट्री ने हाल ही में विजय देवरकोंडा से फेक न्यूज और पीत पत्रकारिता (येलो जर्नलिज्म) की रोकथाम के लिए हाथ मिलाया जिसने अभिनेता की छवि को खराब कर किया. इसकी शुरूआत विजय पर चैरिटी संस्था के फंड्स का गलत इस्तेमाल करने के आरोप के बाद हुई.
लीडिंग पोर्टल को दिए हालिया इंटरव्यू में, 'अर्जुन रेड्डी' स्टार ने छवि खराब करने वाले पोर्टल की निंदा की और कहा कि वह उनके खिलाफ मुकदमा करने के बारे में भी सोच रहे हैं.
अभिनेता ने बताया कि पोर्टल ने उनकी छवि और इज्जत को खराब करने की कोशिश की है और कहा, 'अब इस पर विचार करने की जरूरत है.'
उन्होंने आगे जोड़ा कि पत्रकारों को मार्किट में अपनी जगह बनाए रखने के लिए अपना स्तर गिराना पड़ रहा है और क्लिकबेट फेक न्यूज का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, 'हमें रोज उठकर हमारे काम के माहौल को साफ करने की जरूरत है. सबसे बड़ी समस्या है कि ज्यादातर पत्रकारों को अपना स्तर गिरकार मार्किट में बने रहने के लिए क्लिकबेट फेक न्यूज का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सोचो अगर हम ऐसा होते रहने दे. क्योंकि आखिर में तो सब बिजनेस है, और अपने बिजनेस को बनाए रखने, अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए सभी को पैसे चाहिए. तुम उसके आगे झुक जाओगे जो काम करता दिखाई देगा. तो इसे अभी रोकने की जरूरत है. एक समाज के तौर पर हमें इसे रोकना होगा.'
इसी बीच, जिम्मेदार पोर्टल ने इल्जामों पर अपना जवाब देते हुए कहा कि न्यूज रिपोर्ट्स की प्रमाणिकता की जांच हमेशा की जाती है और उन्हें अभिनेता से कोई निजी दुश्मनी नही है.
इससे पहले, विजय ने वेबसाइट को ट्विटर पर इस बनी बनाई खबर के लिए सबक सिखाने का फैसला लिया था.
'डियर कॉमरेड' स्टार ने लिखा था, 'जब किसी के पास सत्य की रक्षा की जिम्मेदारी हो और वह आपसे झूठ बोले या आपका भरोसा तोड़े, जानबूझकर- तो समाज खतरे में है.'
पढ़ें- तमन्ना भाटिया-अब्दुल रज्जाक की पुरानी तस्वीरें वायरल, शादी को लेकर उठे सवाल
-
#KillFakeNews#SpreadPositivity https://t.co/LkXx2FFGPY pic.twitter.com/l8YNqxDUdk
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) May 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#KillFakeNews#SpreadPositivity https://t.co/LkXx2FFGPY pic.twitter.com/l8YNqxDUdk
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) May 4, 2020#KillFakeNews#SpreadPositivity https://t.co/LkXx2FFGPY pic.twitter.com/l8YNqxDUdk
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) May 4, 2020
विजय के ट्वीट पर फैंस समेत पूरी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का रिस्पॉन्स आया. टॉलीवुड मेगास्टार चिरंजीवी से लेकर 'बाहुबली' स्टार राणा दग्गुबती से महेशा बाबू तक, सभी पीत पत्रकारिता को खत्म करने के लिए 'गीत गोविंदम' अभिनेता के साथ खड़े हुए.