जी हां, 'जंगली' फिल्म के ट्रेलर में विद्युत कई बेहतरीन ऐक्शन सीन्स करते दिखाई दे रहे हैं, जो दर्शकों को रोमांचित करने के लिए काफी है. वैसे अक्टूबर में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को देखकर अंदाजा हो गया था कि फिल्म में विद्युत और हाथियों के बीच गहरी दोस्ती नज़र आएगी.
इसी कड़ी में ट्रेलर का वीडियो बयां कर रहा है कि राज यानि विद्युत अपने दोस्त 'भोला' के साथ ही बाकी हाथियों को बचाने की जद्दोजहद में हैं. जिसके लिए उन्हें शिकारियों का सामना करना पड़ता है. जो हाथियों को मारकर उनके दांत पाना चाहते हैं ताकि वह मालामाल हो सकें.
बता दें कि 'जंगली' में विद्युत के साथ ही आशा भट, मकरंद देशपांडे, अतुल कुलकर्णी और पूजा सावंत अहम किरदार निभाते दिखेंगे. अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर चक रसेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 5 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">