ETV Bharat / sitara

विद्युत से फैन ने किया सवाल 'सुशांत के निधन पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं?' एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर आम से लेकर खास तक सभी सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त कर रहे हैं. लेकिन एक्टर विद्युत जामवाल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ऐसे में एक फैन ने उनसे सवाल किया कि ऐसा क्यों? जानें विद्युत ने फैन को क्या जवाब दिया.

Vidyut on no tweet for Sushant comment
Vidyut on no tweet for Sushant comment
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:12 PM IST

मुंबई: अभिनेता विद्युत जामवाल बॉलीवुड के उन मशहूर सितारों में से हैं, जिन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर सोशल मीडिया पर अब तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सुशांत के निधन की चर्चा इस वक्त जोरों पर है. ऑनलाइन कई सारे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, हालांकि विद्युत ने इनमें से एक का भी इस्तेमाल नहीं किया है.

इस पर एक प्रशंसक ने उनसे पूछा, "विद्युत सुशांत के लिए आपने एक भी ट्वीट क्यों नहीं किया?"

अभिनेता ने इसके जवाब में कहा, "अगर आप ठहर कर सुनते हैं, तो खामोशी काफी कुछ कहती है. आंसू न बहाना/मार्मिक पोस्ट और यादों को लिख पाने की असमर्थता भी शोक व्यक्त करने का एक तरीका हो सकता है. जो इंसान चला गया है न तो उसकी आत्मा और न ही उसका परिवार उन ट्वीट्स को पढ़ता है, ऐसे में किसके लिए लिखें? हम सभी दुख व्यक्त करते हैं - मैं शांत रहकर इसका प्रदर्शन करता हूं."

  • Silence speaks volumes if you stop & listen. Absent tears/ inability to write heartfelt eulogies and remembrances could also be a way of expressing grief,Neither the departed soul nor the family is reading the Tweets ,so who to write for? We all grieve and mourn- i do it quietly. https://t.co/YJks0oaV1D

    — Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके इस जवाब से प्रभावित होकर उनके प्रशंसक ने लिखा, "आपके प्रशंसकों को हमेशा प्रेरित व प्रोत्साहित करते रहने के लिए आपका शुक्रिया."

किसी और ने लिखा, "आप पर गर्व है सर."

Read More: मैं भी नेपोटिज्म से गुजरा हूं, सुशांत सह नहीं सका : प्रकाश राज

मालूम हो कि सुशांत मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए थे. वह महज 34 साल के थे. उनके निधन से सभी लोग बेहद हैरान और दुखी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेता विद्युत जामवाल बॉलीवुड के उन मशहूर सितारों में से हैं, जिन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर सोशल मीडिया पर अब तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सुशांत के निधन की चर्चा इस वक्त जोरों पर है. ऑनलाइन कई सारे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, हालांकि विद्युत ने इनमें से एक का भी इस्तेमाल नहीं किया है.

इस पर एक प्रशंसक ने उनसे पूछा, "विद्युत सुशांत के लिए आपने एक भी ट्वीट क्यों नहीं किया?"

अभिनेता ने इसके जवाब में कहा, "अगर आप ठहर कर सुनते हैं, तो खामोशी काफी कुछ कहती है. आंसू न बहाना/मार्मिक पोस्ट और यादों को लिख पाने की असमर्थता भी शोक व्यक्त करने का एक तरीका हो सकता है. जो इंसान चला गया है न तो उसकी आत्मा और न ही उसका परिवार उन ट्वीट्स को पढ़ता है, ऐसे में किसके लिए लिखें? हम सभी दुख व्यक्त करते हैं - मैं शांत रहकर इसका प्रदर्शन करता हूं."

  • Silence speaks volumes if you stop & listen. Absent tears/ inability to write heartfelt eulogies and remembrances could also be a way of expressing grief,Neither the departed soul nor the family is reading the Tweets ,so who to write for? We all grieve and mourn- i do it quietly. https://t.co/YJks0oaV1D

    — Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके इस जवाब से प्रभावित होकर उनके प्रशंसक ने लिखा, "आपके प्रशंसकों को हमेशा प्रेरित व प्रोत्साहित करते रहने के लिए आपका शुक्रिया."

किसी और ने लिखा, "आप पर गर्व है सर."

Read More: मैं भी नेपोटिज्म से गुजरा हूं, सुशांत सह नहीं सका : प्रकाश राज

मालूम हो कि सुशांत मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए थे. वह महज 34 साल के थे. उनके निधन से सभी लोग बेहद हैरान और दुखी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.