मुंबईः वेटरन बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या सिन्हा, जो कि बासु चटर्जी की 1974 की फिल्म 'रजनीगंधा' के लिए फेमस हैं, परिवारिक सोर्स के अनुसार उनका लंबे समय से चल रही दिल की बीमारी के बाद गुरूवार को निधन हो गया.
अभिनेत्री 71 साल की थीं और उन्होंने अपनी आखिरी सांस जुहू के प्राइवेट अस्पताल ली जहां वह भारी सांस की दिक्कत की वजह से रविवार से थीं.
पढे़ें- विद्या सिन्हा की हालत बिगड़ी, ICU में किया गया एडमिट
जबसे उनकी हालत खराब हुई उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया मगर वह रिकवर करने में असमर्थ रहीं और दोपहर में 1 बजे के करीब उनका निधन हो गया.
अभी, अभिनेत्री टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में अहम रोल निभा रहीं थीं.