ETV Bharat / sitara

वेटरन एक्ट्रेस विद्या सिन्हा का हुआ निधन

71 वर्षीय वेटरन एक्टर विद्या सिन्हा जी का हुआ निधन. आज दोपहर एक बजे मुंबई के जुहू अस्पताल में ली आंखिरी सांस.

vs
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:39 AM IST

मुंबईः वेटरन बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या सिन्हा, जो कि बासु चटर्जी की 1974 की फिल्म 'रजनीगंधा' के लिए फेमस हैं, परिवारिक सोर्स के अनुसार उनका लंबे समय से चल रही दिल की बीमारी के बाद गुरूवार को निधन हो गया.


अभिनेत्री 71 साल की थीं और उन्होंने अपनी आखिरी सांस जुहू के प्राइवेट अस्पताल ली जहां वह भारी सांस की दिक्कत की वजह से रविवार से थीं.

पढे़ें- विद्या सिन्हा की हालत बिगड़ी, ICU में किया गया एडमिट

जबसे उनकी हालत खराब हुई उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया मगर वह रिकवर करने में असमर्थ रहीं और दोपहर में 1 बजे के करीब उनका निधन हो गया.

अभी, अभिनेत्री टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में अहम रोल निभा रहीं थीं.

मुंबईः वेटरन बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या सिन्हा, जो कि बासु चटर्जी की 1974 की फिल्म 'रजनीगंधा' के लिए फेमस हैं, परिवारिक सोर्स के अनुसार उनका लंबे समय से चल रही दिल की बीमारी के बाद गुरूवार को निधन हो गया.


अभिनेत्री 71 साल की थीं और उन्होंने अपनी आखिरी सांस जुहू के प्राइवेट अस्पताल ली जहां वह भारी सांस की दिक्कत की वजह से रविवार से थीं.

पढे़ें- विद्या सिन्हा की हालत बिगड़ी, ICU में किया गया एडमिट

जबसे उनकी हालत खराब हुई उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया मगर वह रिकवर करने में असमर्थ रहीं और दोपहर में 1 बजे के करीब उनका निधन हो गया.

अभी, अभिनेत्री टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में अहम रोल निभा रहीं थीं.

Intro:Body:

वेटरन एक्ट्रेस विद्या सिन्हा का हुआ निधन

मुंबईः वेटरन बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या सिन्हा, जो कि बासु चटर्जी की 1974 की फिल्म 'रजनीगंधा' के लिए फेमस हैं, परिवारिक सोर्स के अनुसार उनका लंबे समय से चल रही दिल की बीमारी के बाद गुरूवार को निधन हो गया.

अभिनेत्री 71 साल की थीं और उन्होंने अपनी आखिरी सांस जुहू के प्राइवेट अस्पताल ली जहां वह भारी सांस की दिक्कत की वजह से रविवार से थीं.

जबसे उनकी हालत खराब हुई उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया मगर वह रिकवर करने में असमर्थ रहीं और दोपहर में 1 बजे के करीब उनका निधन हो गया.

अभी, अभिनेत्री टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में अहम रोल निभा रहीं थीं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.