मुंबई : बी-टाउन सेलेब्स अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं बात अगर एक्ट्रेसेज़ की करें तो शादी के बाद से ही उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर बात की है.
एक्ट्रेसेज़ शादी के बाद अजीबो-गरीब सवालों से अकसर जूझती नजर आती हैं. कभी फैंस उनसे प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करते हैं तो कभी कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके प्रेग्नेंट होने का दावा किया जाने लगता है. ऐसे ही अटकलों के दौर से गुजर रही हैं अभिनेत्री विद्या बालन की प्रेग्नेंसी की खबरें कई बार उड़ी हैं.
इन खबरों और इससे जुड़ी अफवाहों को विद्या ने कभी खास तूल नहीं दिया, लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐसे सवालों पर आखिरकार प्रतिक्रिया दे ही दी है. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर ऐसी बात कही कि अफवाहें उड़ाने वाले लोगों की बोलती बंद हो जाएगी.
दरअसल, विद्या बालन ने बताया कि पिछले 7 साल से वो इस तरह की अफवाहों का सामना कर रही हैं. इस इंटरव्यू में विद्या ने कहा कि 'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मुझे ये कहने में कोई शर्म नहीं है कि मेरा पेट फ्लैट नहीं है. तो बस इसीलिए ये सब बातें होती रहती हैं.'
विद्या ने आगे कहा- 'अगर मेरी कोई स्टाइलिश ड्रेस मेरी स्किन पर फिट होती है तो आपको लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं. ऐसे में मैं माफी चाहती हूं, लेकिन क्या आपके पास करने के लिए कोई और काम नहीं है?' विद्या ने इंटरव्यू में बताया कि उनके प्रेग्नेंट होने के बारे में जब पहली बार अफवाह आई तो उनकी शादी को महज 1 महीना ही हुआ था. बता दें कि विद्या बालन ने 2012 में फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में विद्या बालन की फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज हुई है. इस फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले हैं, इसके साथ ही फिल्म में अपने कमाल के किरदार के लिए विद्या को काफी तारीफें भी मिल रही हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म में विद्या के साथ अभिनेता अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और कृति कुल्हारी अहम किरदार निभा रही हैं.