मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन को यूं ही नहीं अपनी पीढ़ी की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कहा जाता है. चाहे वह डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता-प्रेरित किरदार रहा हो या पौराणिक गणितज्ञ शकुंतला देवी की आने वाली बायोपिक में उनका रोल. विद्या सभी को अच्छे से निभाना जानती हैं. हाल ही में उन्होंने एक मैगजीन के फोटो शूट से एक वीडियो क्लिप साझा की है, जिसमें वह फिल्म मेरा नाम जोकर में राज कपूर के प्रतिष्ठित राजू के किरदार में दिखाई दे रही हैं.
जी हां, विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. वीडियो में विद्या बालन राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर के जोकर वाले किरदार में नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर फैंस खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में विद्या बालन ने लिखा, 'जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां..'.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में संगीत बज रहा है और विद्या बालन उस पर झूमती नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि विद्या बालन कई फिल्मों में अपने हुनर का दमखम दिखा चुकी हैं. विद्या की हिट लिस्ट में कहानी, डर्टी पिक्चर, तुम्हारी सुलु, बेगम जान, मिशन मंगल सहित कई फिल्में शामिल हैं. वहीं जल्द ही विद्या गणितज्ञ शंकुतला देवी के किरदार में नजर आएंगी.