मुंबईः विद्या बालन ने गुरूवार को अपने आगामी प्रोजेक्ट का ऐलान किया जिसका नाम है 'शेरनी'. आने वाली फिल्म को अमित मसुर्कर निर्देशत कर रहे हैं और इसे भूषण कुमार निर्मित करेंगे.
41 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए नए फिल्म की जानकारी दी, और लिखा, 'अपनी नई फिल्म अनाउंस करते हुए बहुत उत्सुक हूं- #शेरनी शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं हो रहा है.. #अमित मसुर्कर द्वारा निर्देशित, @bhushankumar @ivikramix #कृष्ण कुमार और #अमित मसुर्कर द्वारा निर्मित. @aasthatiku ने लिखा है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके अलावा विद्या जल्द ही अपनी फिल्म 'शकुंतला देवी-ह्यूमन कंप्यूटर' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वह जानी-मानी गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभाएंगी. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और जीशु सेनगुप्ता भी सपोर्टिंग किरदारों में हैं.
पढ़ें- Valentine Day Special: उम्र की सीमा को तोड़ जीता इन सेलेब्स का प्यार
अनु मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी उंगलियों पर मुश्किल से मुश्किल मैथ के सवाल को सुलझाने वाली शकुंतला जी की काबिलियत के बारे में हैं, उनके यूनिक टैलेंट का पता लोगों को तब चला जब उन्होंने पहली बार 5 साल में 18 वर्ष के स्टूडेंट्स के मैथ्स प्रोब्लम्स सुलझाए.
'शकुंतला देवी-ह्यूमन कंप्यूटर' 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.
(इनपुट्स- एएनआई)