मुंबई : देश भर में कोविड 19 की वजह से लॉकडाउन के चलते अभिनेता विक्की कौशल क्वारंटाइन के बीच परिवार के साथ कुछ 'यादगार पल' बिता रहे हैं. अभिनेता ने सोमवार को अपनी मां के साथ एक मनमोहक तस्वीर साझा की. जिसमें वह मां के साथ सूर्यास्त का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं.
31 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ तस्वीर साझा कर अपने परिवार के साथ समय बिताने की झलक पेश की.
तस्वीर में, छत पर बैठ कुछ अच्छा समय बिता रहे मां-बेटे की जोड़ी एक-दूसरे को देखती हुई नज़र आ रही है, 'संजू' अभिनेता की मां उन्हें मुस्कुराते हुए देख रही हैं और पीछे सूरज डूबता दिखाई दे रहा है.
विक्की ने डोगरी लोक गीत को याद करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया 'मां ए नी मेरीए'. जिसका मतलब होता है 'मां'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नेटिज़ेंस ने विक्की की पोस्ट को जल्द नोटिस कर लिया. इस मनमोहक तस्वीर को पोस्ट किए जाने के एक घंटे के अंदर ही 2.5k से अधिक लाइक्स मिले और विक्रांत मैसी, बादशाह, और रश्मि देसाई सहित कई सेलिब्रिटी फॉलोअर्स ने पोस्ट पर लाइक और कमेंट्स की बौछार कर दी.
मालूम हो कि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर बॉलीवुड की कई हस्तियां घर पर रह रही हैं और लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सलाह दे रही हैं.
शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अर्जुन कपूर, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण सहित कई सितारे आवश्यक सावधानी बरतने के लिए संदेश फैला रहे हैं.