मुंबई : 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाले ऐक्टर विकी कौशल ने हाल ही में इंडियन आर्मी के साथ समय बिताया। इस दौरान वह काफी खुश नजर आए.
ऐक्टर ने इंडियन आर्मी के जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस पर उन्होंने कैप्शन दिया, 'खुश हूं जो अरुणाचल प्रदेश के तवांग की भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का मौका मिला.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी अब करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त', 'भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप' और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में नजर आएंगे.
इस बायॉपिक को मेघना गुलजार डायरेक्ट करेंगी. 'राजी' के बाद यह मेघना के साथ विकी की दूसरी फिल्म होगी. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध के समय सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के प्रमुख थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हाल में एक इंटरव्यू में विकी कौशल ने कहा था कि फिल्म में सैम मानेकशॉ जैसे नैशनल हीरो का किरदार निभाना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है. विकी ने यह भी बताया कि इस फिल्म में सैम के लुक के लिए उन्हें काफी ध्यान रखना होगा और इसकी शूटिंग साल 2021 से शुरू होगी.