ETV Bharat / sitara

'उरी' को प्रोपेगंडा फिल्म बताने पर विक्की कौशल ने दिया ये शानदार जवाब....... - विक्की कौशल

'उरी -द सर्जिकल स्टाइक' की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.

सौ.इंस्टाग्राम.
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 8:27 PM IST

हैदराबाद : 'उरी- द सर्जिकल स्टाइक' की जबरदस्त सक्सेस ने विक्की कौशल को बॉलीवुड के मेनस्ट्रीम एक्टर्स की लाइन में खड़ा कर दिया है. कड़ी मेहनत के बाद विक्की कौशल आज जहां पर खड़े हैं. जाहिर हैं ऐसे में वे इस सफलता के हकदार भी हैं.

Vicky Kaushal
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


बता दें कि 'उरी -द सर्जिकल स्टाइक' की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. 'मनमर्जियां', 'संजू' और 'राजी' के साथ लगातार सफलता प्राप्त कर रहे विक्की ने सोमवार को यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन के स्प्रिंग-समर कलेक्शन 2019 के लॉन्च के दौरान यह बात कही.

undefined


विक्की ने आगे कहा, "मैं इस तरह के दबाव को अपने कंधे पर लेने के लिए सचमुच इंतजार कर रहा था. मैंने इस दबाव को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है, जब आपको दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिलती है तो यह अच्छा लगता है. आप खुद से कह सकते हैं कि अब आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते. इसलिए, मैं सिर्फ अपने जीवन के हर दिन कड़ी मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं."


फिलहाल विक्की से जब पहुंचा गया कि क्या वह वेलेंटाइन डे मना रहा हैं... इस पर विक्की ने कहा, "मैं प्यार करने के लिए किसी एक दिन को खास नहीं मानता क्योंकि प्यार बहुत ही खूबसूरत भावना है और इसके लिए सिर्फ एक दिन काफी नहीं है, इसलिए मुझे लगता है कि हर रोज वेलेंटाइन डे मनाना चाहिए."

हैदराबाद : 'उरी- द सर्जिकल स्टाइक' की जबरदस्त सक्सेस ने विक्की कौशल को बॉलीवुड के मेनस्ट्रीम एक्टर्स की लाइन में खड़ा कर दिया है. कड़ी मेहनत के बाद विक्की कौशल आज जहां पर खड़े हैं. जाहिर हैं ऐसे में वे इस सफलता के हकदार भी हैं.

Vicky Kaushal
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


बता दें कि 'उरी -द सर्जिकल स्टाइक' की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. 'मनमर्जियां', 'संजू' और 'राजी' के साथ लगातार सफलता प्राप्त कर रहे विक्की ने सोमवार को यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन के स्प्रिंग-समर कलेक्शन 2019 के लॉन्च के दौरान यह बात कही.

undefined


विक्की ने आगे कहा, "मैं इस तरह के दबाव को अपने कंधे पर लेने के लिए सचमुच इंतजार कर रहा था. मैंने इस दबाव को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है, जब आपको दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिलती है तो यह अच्छा लगता है. आप खुद से कह सकते हैं कि अब आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते. इसलिए, मैं सिर्फ अपने जीवन के हर दिन कड़ी मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं."


फिलहाल विक्की से जब पहुंचा गया कि क्या वह वेलेंटाइन डे मना रहा हैं... इस पर विक्की ने कहा, "मैं प्यार करने के लिए किसी एक दिन को खास नहीं मानता क्योंकि प्यार बहुत ही खूबसूरत भावना है और इसके लिए सिर्फ एक दिन काफी नहीं है, इसलिए मुझे लगता है कि हर रोज वेलेंटाइन डे मनाना चाहिए."

Keywords: Ekta Kapoor, Karan Johar, Abhishek Bachchan, Shweta Nanda, Farah Khan, Swara Bhaskar Anil Kapoor's daughter Rhea Kapoor, actress Swara Bhaskar, Farah Khan, Mouni Roy, Huma Qureshi, filmmaker Nitesh tiwari with wife Ashwini Iyer Tiwari, Mona Singh, Krystle D'Souza, Pragya Yadav, Sakshi Tanwar and Shabir Ahluwalia, Kanchi Kaul

Karan Johar, Smriti Irani, Abhishek Bachchan at Ekta Kapoor's son's naming ceremony

Description: Few days ago, television and film producer Ekta Kapoor welcomed her baby boy via surrogacy. While baby is named after Jeetendra's real name,'Ravie Kapoor', Kapoor family hosted Ekta's son naming ceremony at Mumbai residence on Monday where the who's who of the television as well as the film industry were in attendance.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.