मुंबई : सोमवार को फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी आगामी हॉरर फिल्म 'भूतः द हॉन्टेड शिप' का ट्रेलर लॉन्च किया.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के लीड स्टार विक्की कौशल और करण जौहर समेत अन्य निर्माता भी मौजूद थे.
आगामी फिल्म के बारे में मीडिया से बात करते हुए 'राजी' अभिनेता ने 'भूत...' में काम करने के अपने अनुभव को उत्सुकता के साथ साझा किया.
विक्की के मुताबिक, 'भूत... सबसे ज्यादा रोमांचित फिल्मों में से एक हैं जिनमें मैंने काम किया है, यह मेरे लिए पूरी तरह नया जोनर है और मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी पुरानी फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी दर्शक भरपूर प्यार देंगे.'
फिल्म में विक्की बहादुर शिपिंग ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भाी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अभिनेता ने फिल्म को हॉरर थ्रिलर का दर्जा देते हुए कहा, 'सबसे ज्यादा स्क्रिप्ट रोमांचक थी, फिल्म का प्लॉट बहुत रोचक है और यह हमारी ऑडियंस को सही हॉरर का अनुभव कराएगी.'
सड़क हादसे में बाल बाल बचे रैपर बादशाह
'भूत...' के जरिए हिंदी सिनेमा स्क्रीन पर काफी लंबे समय बाद कोई मुख्य हॉरर फिल्म रिलीज होने जा रही है. करण जौहर ने इस पर कहा कि 'भूत पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप' अपने तरह की पहली शुद्ध हॉरर फिल्म है.
इवेंट के दौरान करण ने बोला, 'मैं कहूंगा कि यह प्योर हॉरर फिल्म है. छोटे से मोंताज गाने के अलावा, यह पूरी तरह सॉलिड हॉरर स्टोरी है. मेरे यह हिसाब से यह अपनी तरह की पहली हॉरर फिल्म होगी. मैं खुश हूं कि विक्की ने हमारे साथ काम किया और हम इस फ्रेंचाइजी को आगे लेकर जाएंगे.'
जौहर ने पिछली बार 2005 में हॉरर फिल्म 'काल' को निर्मित किया था जिसमें अजय देवगन, जॉन अब्राहम, विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल और लारा दत्ता अहम रोल्स में थे.
हॉरर जोनर में पहली बार हाथ आजमा रहे अभिनेता विक्की कौशल ने अपने रोल के पीछे का कारण बताते हुए कहा, 'यह मेरे लिए अलग था, क्योंकि जब आप कॉमेडी, ड्रामा या इमोशनल सीन करते हैं तो आप दो एक्टर्स के बीच को-ओर्डिनेट कर सकते हैं. लेकिन हॉरर जोनर के लिए आपको सबकुछ एडवांस में करना पड़ता है. तो यह बहुत टेक्नीकल और डिटेल्स के साथ किया जाता है, और बहुत ही पेचीदा है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है.'
भानू प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)