मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. और आये दिन वह अपने सोशल मीडिया पर खूबसूरत मालदीव की फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में वह स्कूबा डाइविंग एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. वरुण ने इससे जुड़ा एक वीडियो इंस्टग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर वरुण की इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है
बता दें कि इस से पहले भी वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर पूल का मजा लेते हुए फोटो शेयर किया था. इसके लावा वरुण ने एक खरगोश को गाजर खिलाते हुए फोटो भी शेयर की थी. यह दोनो फोटो उनके मालदीव वेकेशन से ही थी.
वरुण के वीडियो और फोटोज में साफ नजर आ रहा था कि वो वेकेशन कितना एन्जॉय कर रहे हैं.
हाल ही में वरुण धवन ने फिल्म जगत में 8 साल पूरे कर लिए. ऐसे में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को उनके प्यार के लिए शुक्रिया कहा था.
पढ़ें : मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन ने खास अंदाज में दी बधाई
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन फिल्म कुली नं 1 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह सारा अली खान के साथ नजर आएंगे.