ETV Bharat / sitara

वरुण ने नताशा दलाल से 'रोका' की खबरों को बताया गलत - नताशा दलाल से रोके पर वरुण का ट्वीट

हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के घर आयोजित पार्टी में पहुंचे वरुण धवन ने साफ किया कि उनका और उनकी गर्लफ्रेंड का रोका नहीं हुआ है, यह सारी अफवाहें गलत हैं.

ETVbharat
वरुण ने नताशा दलाल से रोका की खबरों को बताया गलत
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:19 AM IST

मुंबईः मीडिया में जबसे खबर आई की वरुण धवन अपनी लॉन्टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के घर परिवार समेत रोके की रस्म के लिए गए थे तब से इंटरनेट पर वरुण और नताशा की रोके को लेकर हल्ला मचा हुआ है. इन सभी अफवाहों को पूरी तरह समाप्त करते हुए अभिनेता ने इन खबरों को गलत बताया.

अभिनेता ने अपने हालिया ट्वीट में सभी दावों को गलत बताया और कहा कि वह सिर्फ बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए नताशा के घर पहुंचे थे.

दावों की पुष्टि करने के लिए वरुण ने मीडिया ट्वीट्स का भी जिक्र किया जिनमें नताशा-वरुण के रोके की बात कही गई है.

  • Hey guys before u let ur imagination run wild it was a birthday party 🥳 wanted to clarify before any false news is spread cheers https://t.co/PPhvvMLUka

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, 'हैल्लो दोस्तों इससे पहले कि आप सब अपनी कल्पना के घोड़े दौड़ाने लगो और कोई गलत खबर फैलै उससे पहले ही मैं बता दूं कि वह सिर्फ एक बर्थडे पार्टी थी.'

पढ़ें- अंग्रेजी मीडियम ट्रेलर रिलीज : इरफान खान ने स्क्रीन पर किया मजेदार कमबैक

हाल ही में मुंबई में नताशा के घर पर आयोजित बर्थडे पार्टी में वरुण समेत बॉलीवुड के कई अन्य सेलेब्स ने भी शिरकत की थी. जिनमें मनीष मल्होत्रा, करण जौहर और डेविड धवन आदि भी शामिल थे.

फिल्म फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वरुण की डांस ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की, फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही भी अहम किरदारों में थी.

अब अभिनेता अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुली नं.1' में अभिनेत्री सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. यह डेविड धवन की गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म का रीमेक है. फिल्म मई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह इस साल 'मिस्टर लेले' में भी नजर आने वाले हैं

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः मीडिया में जबसे खबर आई की वरुण धवन अपनी लॉन्टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के घर परिवार समेत रोके की रस्म के लिए गए थे तब से इंटरनेट पर वरुण और नताशा की रोके को लेकर हल्ला मचा हुआ है. इन सभी अफवाहों को पूरी तरह समाप्त करते हुए अभिनेता ने इन खबरों को गलत बताया.

अभिनेता ने अपने हालिया ट्वीट में सभी दावों को गलत बताया और कहा कि वह सिर्फ बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए नताशा के घर पहुंचे थे.

दावों की पुष्टि करने के लिए वरुण ने मीडिया ट्वीट्स का भी जिक्र किया जिनमें नताशा-वरुण के रोके की बात कही गई है.

  • Hey guys before u let ur imagination run wild it was a birthday party 🥳 wanted to clarify before any false news is spread cheers https://t.co/PPhvvMLUka

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, 'हैल्लो दोस्तों इससे पहले कि आप सब अपनी कल्पना के घोड़े दौड़ाने लगो और कोई गलत खबर फैलै उससे पहले ही मैं बता दूं कि वह सिर्फ एक बर्थडे पार्टी थी.'

पढ़ें- अंग्रेजी मीडियम ट्रेलर रिलीज : इरफान खान ने स्क्रीन पर किया मजेदार कमबैक

हाल ही में मुंबई में नताशा के घर पर आयोजित बर्थडे पार्टी में वरुण समेत बॉलीवुड के कई अन्य सेलेब्स ने भी शिरकत की थी. जिनमें मनीष मल्होत्रा, करण जौहर और डेविड धवन आदि भी शामिल थे.

फिल्म फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वरुण की डांस ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की, फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही भी अहम किरदारों में थी.

अब अभिनेता अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुली नं.1' में अभिनेत्री सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. यह डेविड धवन की गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म का रीमेक है. फिल्म मई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह इस साल 'मिस्टर लेले' में भी नजर आने वाले हैं

(इनपुट्स- एएनआई)

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:19 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.