ETV Bharat / sitara

गुरु रंधावा और वरुण धवन ने पीएम मोदी की अपील पर डोनेट की इतनी रकम - गुरु रंधावा

लॉकडाउन के बाद बहुत से गरीब लोग सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. इस मुश्किल की घड़ी में पीएम मोदी ने सभी से मदद के लिए प्रार्थना की. जिसके बाद कई सितारे मदद के लिए सामने आए.

ETVbharat
गुरु रंधावा और वरुण धवन ने पीएम मोदी की अपील पर डोनेट की इतनी रकम
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 5:22 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस महामारी को लेकर दुनिया भर में जंग जारी है. भारत में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियां कोरोना के खिलाफ जंग में दिल खोलकर दान दे रही हैं. यह सिलसिला साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने शुरू किया था और अब बॉलीवुड के भी बड़े सितारे इस मुहीम में जुड़ने लगे हैं. इसी कड़ी में अब वरुण धवन ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट करने का फैसला किया है.

वरुण ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख डोनेट कर रहा हूं. हम इससे जरुर उबरेंगे. देश है तो हम हैं. उन्होंने इसके अलावा महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड को भी 25 लाख रुपए डोनेट किए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए डोनेट करता हूं. हम आपके साथ हैं सर.'

  • I pledge to contribute 30 lakhs to the PM CARE fund. We will over come this. Desh hai toh hum hain. https://t.co/E87IU22NaF

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंगर गुरु रंधावा ने भी मदद करने का फैसला किया. गुरु रंधावा ने प्रधानमंत्री के राहत कोष में 20 लाख रुपये की राशि जमा करवाई है.

इस बात की जानकारी गुरु ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अपनी बचत से पीएम मोदी के राहत कोष में 20 लाख रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं. चलिए एक-दूसरे की मदद करें. मैंने अपने स्टेज शो और गानों के जरिए ये पैसा कमाया है, जिसके टिकट आप सभी ने खरीदे हैं, या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदे हैं. इसलिए यह मेरा योगदान है.'

  • I pledge to contribute Rs 20 lacs from my savings to @narendramodi sir’s PM-CARES Fund. Let’s help each other 🙏🏻

    I have earned money through my shows and songs which you all have bought tickets or have bought from online platforms. So here is doing my contribution 🙏 Jai Hind https://t.co/h0F1KOuQNV

    — Guru Randhawa (@GuruOfficial) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- अक्षय कुमार ने 'पीएम केयर्स फंड' में दी 25 करोड़ की मदद, बोले - 'चलो जिंदगियां बचाएं'

बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा धनराशि 25 करोड़ रुपये इस खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम फंड में जमा करवाई थी. यही नहीं, बाहुबली फेम एक्टर प्रभास ने 4 करोड़, पवन कल्याण ने 2 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, अलु अर्जुन ने 25 लाख, राम चरण ने 70 लाख और रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये डोनेट किए. कमल हासन ने तो अपने घर को ही अस्पताल बनाने की पेशकश कर दी है.

मुंबई : कोरोना वायरस महामारी को लेकर दुनिया भर में जंग जारी है. भारत में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियां कोरोना के खिलाफ जंग में दिल खोलकर दान दे रही हैं. यह सिलसिला साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने शुरू किया था और अब बॉलीवुड के भी बड़े सितारे इस मुहीम में जुड़ने लगे हैं. इसी कड़ी में अब वरुण धवन ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट करने का फैसला किया है.

वरुण ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख डोनेट कर रहा हूं. हम इससे जरुर उबरेंगे. देश है तो हम हैं. उन्होंने इसके अलावा महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड को भी 25 लाख रुपए डोनेट किए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए डोनेट करता हूं. हम आपके साथ हैं सर.'

  • I pledge to contribute 30 lakhs to the PM CARE fund. We will over come this. Desh hai toh hum hain. https://t.co/E87IU22NaF

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंगर गुरु रंधावा ने भी मदद करने का फैसला किया. गुरु रंधावा ने प्रधानमंत्री के राहत कोष में 20 लाख रुपये की राशि जमा करवाई है.

इस बात की जानकारी गुरु ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अपनी बचत से पीएम मोदी के राहत कोष में 20 लाख रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं. चलिए एक-दूसरे की मदद करें. मैंने अपने स्टेज शो और गानों के जरिए ये पैसा कमाया है, जिसके टिकट आप सभी ने खरीदे हैं, या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदे हैं. इसलिए यह मेरा योगदान है.'

  • I pledge to contribute Rs 20 lacs from my savings to @narendramodi sir’s PM-CARES Fund. Let’s help each other 🙏🏻

    I have earned money through my shows and songs which you all have bought tickets or have bought from online platforms. So here is doing my contribution 🙏 Jai Hind https://t.co/h0F1KOuQNV

    — Guru Randhawa (@GuruOfficial) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- अक्षय कुमार ने 'पीएम केयर्स फंड' में दी 25 करोड़ की मदद, बोले - 'चलो जिंदगियां बचाएं'

बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा धनराशि 25 करोड़ रुपये इस खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम फंड में जमा करवाई थी. यही नहीं, बाहुबली फेम एक्टर प्रभास ने 4 करोड़, पवन कल्याण ने 2 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, अलु अर्जुन ने 25 लाख, राम चरण ने 70 लाख और रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये डोनेट किए. कमल हासन ने तो अपने घर को ही अस्पताल बनाने की पेशकश कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.