मुंबई : अभिनेत्री वाणी कपूर की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. अभिनेत्री का कहना है कि काम के मामले में यह साल उनके लिए काफी अच्छा रहा है और इस बात से वह इंकार नहीं कर सकती हैं.
बता दें कि आने वाले समय में वाणी अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'बेल बॉटम' में नजर आएंगी. 'शमशेरा' में वह रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी और इसके अलावा, वह आयुष्मान खुराना अभिनीत 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का भी हिस्सा हैं.
अभिनेत्री ने कहा, "मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकती कि यह साल काम के सिलसिले में मेरे लिए अच्छा रहा है. मैं खुश हूं कि मुझे इस तरह के मौके मिल रहे हैं. मैं इतना व्यस्त कभी नहीं रही हूं"
वाणी का कहना है वह बहुत ज्यादा नहीं सोच रही हैं और ना इन सब बातों पर विचार कर रही हैं.
वाणी ने कहा, "मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रही हूं." उनका यह भी दावा है कि जब वह कम फिल्में कर रही थी, तब भी ऐसा नहीं था कि वह दुखी थीं.
उन्होने कहा, "पिछले छह वर्षों में कुछ ही फिल्मे करना मेरा फैसला था क्योंकि मुझे उस तरह की फिल्में नहीं मिल रही थीं जो मैं करना चाहती थी. अब सौभाग्य से, दरवाजे धीरे-धीरे खुल रहे हैं. अभिषेक कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी एक बहुत बड़ा मौका है. मैं सिर्फ ईमानदारी से काम करना चाहती हूं ."
पढ़ें : EXCLUSIVE: 'जोसेफ: बॉर्न इन ग्रेस' के प्रोड्यूसर अशोक महापात्रा से खास बातचीत
वाणी की आखिरी फिल्म "वॉर" में उनके साथ ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ भी थे. फिल्म पिछले साल की ब्लॉकबस्टर थी.
इनपुट आईएएनएस