मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' कहकर तंज कसे जाने के बाद शुक्रवार को उर्मिला मातोंडकर ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इस दौरान उन्हें अपना समर्थन दिया है.
अपने ट्वीट में उर्मिला ने अपने समर्थकों को 'द रियल पीपल ऑफ इंडिया' कहकर बुलाया है.
अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट करते हुए उर्मिला लिखती हैं, "'द रियल पीपल ऑफ इंडिया' और मेरे साथ खड़े हुए निष्पक्ष और प्रतिष्ठित मीडिया की दुर्लभ नस्ल को धन्यवाद. यह फर्जी ट्रोल्स और प्रचार पर आपकी जीत है. मैं इससे बेहद ज्यादा अभिभूत और आभारी हूं. हैशटैगजयहिंद."
-
Thank you the “Real People of India” and a rare breed of unbiased,dignified media for standing by me. It’s Your victory over fake IT trolls n propaganda.
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) September 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Deeply touched..humbled 🙏🏼#JaiHind
">Thank you the “Real People of India” and a rare breed of unbiased,dignified media for standing by me. It’s Your victory over fake IT trolls n propaganda.
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) September 18, 2020
Deeply touched..humbled 🙏🏼#JaiHindThank you the “Real People of India” and a rare breed of unbiased,dignified media for standing by me. It’s Your victory over fake IT trolls n propaganda.
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) September 18, 2020
Deeply touched..humbled 🙏🏼#JaiHind
उर्मिला के इस ट्वीट पर भी लोगों ने उन पर जमकर प्यार बरसाया है.
एक ने लिखा, "आपकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं. बचपन में 'रंगीला' की यादें आज भी मेरे जेहन में ताजा है. फर्जी मीडिया से आ रही गंदगी से हमेशा बचकर रहना चाहिए क्योंकि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है. मैं सिनेमा में आपके आगामी काम के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं और 90 के दशक में हमारा मनोरंजन करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं."
एक ने लिखा, "हमें आप पर गर्व है. हमें अपने देश को महान बनाने के लिए आप जैसे लोगों की आवश्यकता है."
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर के बीच जुबानी जंग छिड़ी है. उर्मिला ने कंगना रनौत के फिल्म इंडस्ट्री पर ड्रग्स कल्चर वाले बयान पर कहा था कि कंगना बेवजह विक्टिम और महिला कार्ड खेल रही हैं. उन्हें अगर ड्रग्स को लेकर लड़ाई करनी है तो उन्हें अपने राज्य हिमाचल प्रदेश से शुरुआत करनी होगी.
पढ़ें : रणवीर ने शुरू की 'जयेशभाई जोरदार' की डबिंग, सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
इसके बाद कंगना रनौत ने उर्मिला को उनके इस बयान पर 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' कह डाला. कंगना रनौत के इस स्टेटमेंट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आपत्ति जताई और उर्मिला मातोंडकर का सपोर्ट करते हुए कंगना पर धावा बोला.