मुंबई : बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भारत वापसी करते ही अपने नए प्रोजेक्ट्स में बिजी होने वाले हैं. इस फिल्म में ऋषि के साथ एक्ट्रेस जूही चावला नजर आएंगी. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है.
खबर है कि इस फिल्म के मेकर्स इस फैमिली कॉमेडी फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से पहले शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि ऋषि कपूर अपने जन्मदिन से पहले भारत वापस आ जाएंगे और उसके बाद ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
पढ़ें- अपने 67वें जन्मदिन पर भारत लौटेंगे ऋषि कपूर
यह फिल्म सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस हो रही है. फिल्म को डायरेक्टर हितेश भाटिया कर रहे हैं. फिल्म में लंबे वक्त बाद ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी. ये हितेश की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है.
सूत्रों के मुताबिक, 'हितेश भाटिया और सुप्रतीक सेन की लिखी इस फिल्म का प्रोडक्शन पिछले साल सितम्बर में शुरू हो गया था. लेकिन उसी समय ऋषि की तबियत बिगड़ने लगी और आर के स्टूडियो को बेचने का भी ऐलान हुआ. इसके बाद ऋषि का न्यूयॉर्क जाना हुआ. अब अगस्त के अंत में ऋषि के वापस लौटने के बाद फिल्म के मेकर्स शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है.'
पढ़ें- न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे राजकुमार हिरानी!....