ETV Bharat / sitara

UP Election Result 2022 : 'बिकिनी गर्ल' अर्चना गौतम हस्तिनापुर सीट से हारीं, BJP निकली आगे - यूपी चुनाव परिणाम 2022

इधर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मेरठ की हाई-प्रोफाइल सीट हस्तिनापुर से बतौर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ीं मॉडल और एक्ट्रेस अर्चना गौतम हार गई हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश खटिक ने बाजी मार ली हैं. अर्चना ने बीते साल कांग्रेस पार्टी के जरिए राजनीति में कदम रखा था.

Archana Gautam
अर्चना गौतम
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Mar 10, 2022, 7:43 PM IST

हैदराबाद : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के गुरुवार (10 मार्च) को नतीजे लगभग सामने आ गए हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. इधर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मेरठ की हाई-प्रोफाइल सीट हस्तिनापुर से बतौर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ीं मॉडल और एक्ट्रेस अर्चना गौतम हार गई हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश खटिक ने बाजी मार ली है. अर्चना ने बीते साल कांग्रेस पार्टी के जरिए राजनीति में कदम रखा था.

अर्चना गौतम के 'विरोधी'
यूपी की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की अर्चना गौतम के सामने बीजेपी के दिनेश खटिक, समाजवादी पार्टी के योगेश वर्मा और बसपा के संजीव कुमार खड़े हुए थे. इस सभी के लिए आज फैसले की घड़ी थी.

UP Election Result 2022
अर्चना गौतम और प्रियंका गांधी

हस्तिनापुर सीट का हाल
इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व माना जाता है, लेकिन यहां मुस्लिम और गुर्जर समुदाय के वोटर्स की अहम भूमिका होती है. यहां इनकी संख्या तकरीबन एक लाख है. वहीं, इस सीट में आने वाले दलितों की संख्या 60 हजार है. इसके अलावा जाट और सिख आबादी भी यहां हैं. बता दें, यह वही हस्तिनापुर हैं, जहां महाभारत का इतिहास लिखा गया है. यहां, हिंदू और जैन धर्म के मंदिर भी हैं. यह एक ऐतिहासिक नगरी है, जिसे जीतने के लिए प्रचार के दौरान सभी दलों ने जोर लगाया था.

कौन हैं 'बिकिनी गर्ल' अर्चना गौतम ?
कांग्रेस ने इस बार यूपी चुनाव में 40 फीसदी महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया. इस लिस्ट में एक्ट्रेस अर्चना गौतम का नाम भी शामिल हैं. कांग्रेस ने अर्चना को मेरठ की मशहूर हस्तिनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है.

बहुत कम लोगों का पता है कि मेरठ (यूपी) की रहने वालीं 26 साल की अर्चना गौतम 'मिस उत्तर प्रदेश' (2014) रह चुकी हैं. अर्चना एक एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट विनर हैं.

Archana Gautam
अर्चना गौतम

'मिस उत्तर प्रदेश' का खिताब अपने नाम करने के बाद अर्चना ने 'मिस बिकिनी इंडिया', 'मिस बिकिनी यूनीवर्स इंडिया' और 'मिस बिकिनी यूनिवर्स' प्रतियोगिता में झंडे गाड़े थे.

अर्चना ने साल 2018 में 'मिस कॉसमॉस विश्व प्रतियोगिता' में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. अर्चना गौतम को साल 2018 में Dr. S. Radhakrishnan Memorial Awards से भी नवाजा गया था.

2018 में ही उन्हें मनोरंजन की दुनिया में योगदान के लिए Women Achiever Award by GRT अवॉर्ड दिया गया था. बता दें, अर्चना ने मोस्ट टैलेंट 2018 का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है.

Archana Gautam
अर्चना गौतम

साल 2018 में अर्चना ने मलेशिया में 'मिस टैलेंट' का खिताब अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया था. अर्चना गौतम की पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने मेरठ के आईआईएमटी से बीजेएमसी (BJMC) की डिग्री हासिल की.

साल 2015 में अर्चना गौतम ने बॉलीवुड में कदम रखा था. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 'बिकिनी गर्ल' के नाम से जाना जाता है. इतना ही नहीं अर्चना ने फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी बोल्ड सीन भी दिए थे.

इसके बाद अर्चना, श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीना पार्कर' और 'बारात कंपनी' में भी नजर आईं थी. अर्चना अभी भी अभिनय की दुनिया से जुड़ी हुई हैं और वह कई विज्ञापनों में भी देखी जा चुकी हैं.

Archana Gautam
अर्चना गौतम

फिल्म 'जंक्शन वाराणसी' (2019) में अर्चना गौतम ने आइटम नंबर किया था. अर्चना ने टी-सीरीज के कई सॉन्ग में भी काम किया है. इसके अलावा अर्चना पंजाबी और हरियाणवी गानों में भी नजर आ चुकी हैं.

अब अर्चना साउथ सिनेमा में सक्रिय हैं. वह तेलुगू फिल्म IPL It's Pure Love और Gundas और 47A नाम की तमिल फिल्मों में काम कर रही हैं.

Archana Gautam
अर्चना गौतम

ये भी पढे़ं : यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे 2022: 165 सीटों पर बीजेपी, 87 पर सपा, 7 पर बीएसपी और 3 पर कांग्रेस आगे

हैदराबाद : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के गुरुवार (10 मार्च) को नतीजे लगभग सामने आ गए हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. इधर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मेरठ की हाई-प्रोफाइल सीट हस्तिनापुर से बतौर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ीं मॉडल और एक्ट्रेस अर्चना गौतम हार गई हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश खटिक ने बाजी मार ली है. अर्चना ने बीते साल कांग्रेस पार्टी के जरिए राजनीति में कदम रखा था.

अर्चना गौतम के 'विरोधी'
यूपी की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की अर्चना गौतम के सामने बीजेपी के दिनेश खटिक, समाजवादी पार्टी के योगेश वर्मा और बसपा के संजीव कुमार खड़े हुए थे. इस सभी के लिए आज फैसले की घड़ी थी.

UP Election Result 2022
अर्चना गौतम और प्रियंका गांधी

हस्तिनापुर सीट का हाल
इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व माना जाता है, लेकिन यहां मुस्लिम और गुर्जर समुदाय के वोटर्स की अहम भूमिका होती है. यहां इनकी संख्या तकरीबन एक लाख है. वहीं, इस सीट में आने वाले दलितों की संख्या 60 हजार है. इसके अलावा जाट और सिख आबादी भी यहां हैं. बता दें, यह वही हस्तिनापुर हैं, जहां महाभारत का इतिहास लिखा गया है. यहां, हिंदू और जैन धर्म के मंदिर भी हैं. यह एक ऐतिहासिक नगरी है, जिसे जीतने के लिए प्रचार के दौरान सभी दलों ने जोर लगाया था.

कौन हैं 'बिकिनी गर्ल' अर्चना गौतम ?
कांग्रेस ने इस बार यूपी चुनाव में 40 फीसदी महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया. इस लिस्ट में एक्ट्रेस अर्चना गौतम का नाम भी शामिल हैं. कांग्रेस ने अर्चना को मेरठ की मशहूर हस्तिनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है.

बहुत कम लोगों का पता है कि मेरठ (यूपी) की रहने वालीं 26 साल की अर्चना गौतम 'मिस उत्तर प्रदेश' (2014) रह चुकी हैं. अर्चना एक एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट विनर हैं.

Archana Gautam
अर्चना गौतम

'मिस उत्तर प्रदेश' का खिताब अपने नाम करने के बाद अर्चना ने 'मिस बिकिनी इंडिया', 'मिस बिकिनी यूनीवर्स इंडिया' और 'मिस बिकिनी यूनिवर्स' प्रतियोगिता में झंडे गाड़े थे.

अर्चना ने साल 2018 में 'मिस कॉसमॉस विश्व प्रतियोगिता' में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. अर्चना गौतम को साल 2018 में Dr. S. Radhakrishnan Memorial Awards से भी नवाजा गया था.

2018 में ही उन्हें मनोरंजन की दुनिया में योगदान के लिए Women Achiever Award by GRT अवॉर्ड दिया गया था. बता दें, अर्चना ने मोस्ट टैलेंट 2018 का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है.

Archana Gautam
अर्चना गौतम

साल 2018 में अर्चना ने मलेशिया में 'मिस टैलेंट' का खिताब अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया था. अर्चना गौतम की पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने मेरठ के आईआईएमटी से बीजेएमसी (BJMC) की डिग्री हासिल की.

साल 2015 में अर्चना गौतम ने बॉलीवुड में कदम रखा था. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 'बिकिनी गर्ल' के नाम से जाना जाता है. इतना ही नहीं अर्चना ने फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी बोल्ड सीन भी दिए थे.

इसके बाद अर्चना, श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीना पार्कर' और 'बारात कंपनी' में भी नजर आईं थी. अर्चना अभी भी अभिनय की दुनिया से जुड़ी हुई हैं और वह कई विज्ञापनों में भी देखी जा चुकी हैं.

Archana Gautam
अर्चना गौतम

फिल्म 'जंक्शन वाराणसी' (2019) में अर्चना गौतम ने आइटम नंबर किया था. अर्चना ने टी-सीरीज के कई सॉन्ग में भी काम किया है. इसके अलावा अर्चना पंजाबी और हरियाणवी गानों में भी नजर आ चुकी हैं.

अब अर्चना साउथ सिनेमा में सक्रिय हैं. वह तेलुगू फिल्म IPL It's Pure Love और Gundas और 47A नाम की तमिल फिल्मों में काम कर रही हैं.

Archana Gautam
अर्चना गौतम

ये भी पढे़ं : यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे 2022: 165 सीटों पर बीजेपी, 87 पर सपा, 7 पर बीएसपी और 3 पर कांग्रेस आगे

Last Updated : Mar 10, 2022, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.