मुंबईः डायरेक्टर अभिषेक पाठक इस बात से निराश है कि उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'उजड़ा चमन' और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' में काफी सारी समानताएं हैं, और उन्होंने कहा है कि उन्हें कुछ ओरिजिनल बनाकर अलग बनना चाहिए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अभिषेक ने न्यूज एजेंसी को बतायाव कि उन्होंने इसे लेकर मैडॉक फिल्म्स को फिल्म की अनाउंसमेंट के वक्त ही नोटिस भेजा हुआ है.
डायरेक्टर बोले, 'हम अभी अपनी टीम के साथ चर्चा कर रहे हैं. हमने उन्हें पहले ही नोटिस भेजा है कि हमारे पास राइटस हैं, क्योंकि उनकी अनाउंसमेंट भी एक ही वक्त पर आई थी. मैंने उन्हें सारे डॉक्यूमेंट्स दिए क्योंकि उनकी फिल्म बहुत समान लग रही थी.'
पढ़ें- 'उजड़ा चमन' निर्माता ने क्लैश को लेकर 'बाला' मेकर्स के लिए कही ये बात
डायरेक्टर ने आगे बताया, 'उन्होंने कहा कि कैरेक्टर के गंजे होने के अलावा कुछ भी समान नहीं है, और मैंने उनकी बात मान ली. लेकिन अब ऐसा नहीं लगता. डायलॉग, स्थितियां, सबकुछ समान लग रहा है यहां तक कि लोगों को भी लग रहा है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आपको बता दें कि 'बाला' पहले 'उजड़ा चमन' की रिलीज से एक हफ्ते बाद रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब वह उससे एक दिन पहले 7 नवंबर को रिलीज होगी.'उजड़ा चमन', 2017 की कन्नड़ फिल्म 'ओन्डू मोट्टेया काठे' का ऑफिशियल रीमेक है जिसमें 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के स्टार सनी सिंह लीड रोल में हैं.