ETV Bharat / sitara

रंगोली चंदेल का तापसी पर निशाना, कहा- 'खुद की तुलना लेजंड्स से कर रही हैं' - तापसी पन्‍नू

कंगना रनौत की बहन रंगोली ने एक बार फिर एक्‍ट्रेस तापसी पन्‍नू पर निशाना साधा है. रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर दावा किया कि फिल्‍म 'सांड की आंख' कंगना को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्‍होंने इसे करने से इनकार कर दिया और सजेस्‍ट किया कि इस रोल के लिए राम्‍या कृष्‍णन या नीना गुप्‍ता को कास्‍ट किया जाना चाहिए.

twitter war between taapsee pannu and rangoli chandeltwitter war between taapsee pannu and rangoli chandel
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:22 PM IST

मुंबई : एक बार फिर ट्विटर पर सिलेब्रिटीज के बीच बहस का सिलसिला शुरू हो गया है. इसका ताजा उदाहरण कंगना रनौत की बहन रंगोली और एक्‍ट्रेस तापसी पन्‍नू के पोस्‍ट हैं.

दरअसल, यह ट्विटर वॉर तब से शुरू हुआ जब एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि फिल्‍म 'सांड की आंख' में शूटर दादियों के रोल के लिए नीना गुप्ता, शबाना आजमी या जया बच्चन ज्यादा बेहतर होतीं, लेकिन मेकर्स ने भूमि और तापसी को चुना.

इस पर नीना गुप्ता के नाम से एक अकाउंट ने ट्वीट कर यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'हां, मैं भी इस बारे में सोच रही थी। हमारी उम्र के रोल तो कम से कम हमसे करा लो भाई.'

इसके बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर दावा किया कि यह फिल्‍म कंगना को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्‍होंने इसे करने से इनकार कर दिया और सजेस्‍ट किया कि इस रोल के लिए राम्‍या कृष्‍णन या नीना गुप्‍ता को कास्‍ट किया जाना चाहिए. ये पुरुष अपने गंदे दिमाग से लिंगभेद को नहीं हटा सकते हैं.'

  • Neena ji Kangana was offered this movie and she loved the true story of Grandmom’s achievements she suggested yours and Ramya Krishnan ma’am’s name for lead roles but these men can’t remove deeply rooted sexism from their filthy brains ... https://t.co/f81LXDE5hg

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद जवाब में तापसी पन्‍नू ने ट्वीट किया. उन्‍होंने पूछा कि ये लोग जो बड़े उम्र के रोल पर सवाल उठा रहे हैं, उन्‍होंने अपनी आवाज तब क्‍यों नहीं उठाई जब नरगिस दत्‍त, अनुपम खेर और दूसरे ऐक्‍टर्स ने अपने से अधिक उम्र के कैरक्‍टर्स प्‍ले किए. उन्‍होंने यह भी पूछा कि आयुष्‍मान खुराना अपनी अगली फिल्‍म 'शुभ मंगल सावधान' में गे कैरक्‍टर प्‍ले करेंगे तो क्‍या लोग उनसे भी सवाल करेंगे.

  • I hope and can only hope this will answer the question once n for all coz honestly now it’s getting boring for us to repeat ourselves.
    So all you lovely people here goes my RESPONSE -#SaandKiAankh pic.twitter.com/guldaTWaks

    — taapsee pannu (@taapsee) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पर रंगोली ने एक बार भी जवाब दिया. उन्‍होंने तापसी के ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए लिखा, 'ऐक्‍टिंग का ए भी नहीं आता और खुद की तुलना लेजंड्स से कर रही हैं. भाई जा थोड़ी ऐक्टिंग सीख ले. चांदी के बाल और सस्‍ता प्रोस्थेटिक आपको ऐक्‍टर नहीं बना देगा. 60 वर्ष की उम्र वाली बॉडी लैंग्‍वेज का क्‍या? बुजुर्ग वाली आवाज कहां है? ऐक्‍टिंग कहां है? सो फनी!'

  • Acting ka A bhi nahin aata & comparing urself to all legends 🤣bhai ja thodi acting seekh le tacky silver hair & sasta prosthetic won’t make u an actor,wat about body language f a 60 year old? Where is the aged voice?Longing fr gone youth in one’s eyes?Where is acting 😂So funny! https://t.co/zQMWbcbIzl

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, 'सांड की आंख' की कहानी उत्‍तर प्रदेश के बागपत के जोहरी गांव की दो महिलाओं चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर यानी शूटर दादी की जिंदगी पर आधारित है. दोनों ने 60 वर्ष की उम्र में स्थानीय राइफल क्लब में शूटिंग सीखनी शुरू की थी. यह फिल्‍म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्‍म में भूमि पेडनेकर ने चंद्रो और तापसी पन्‍नू ने प्रकाशी की भूमिका निभाई है.

मुंबई : एक बार फिर ट्विटर पर सिलेब्रिटीज के बीच बहस का सिलसिला शुरू हो गया है. इसका ताजा उदाहरण कंगना रनौत की बहन रंगोली और एक्‍ट्रेस तापसी पन्‍नू के पोस्‍ट हैं.

दरअसल, यह ट्विटर वॉर तब से शुरू हुआ जब एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि फिल्‍म 'सांड की आंख' में शूटर दादियों के रोल के लिए नीना गुप्ता, शबाना आजमी या जया बच्चन ज्यादा बेहतर होतीं, लेकिन मेकर्स ने भूमि और तापसी को चुना.

इस पर नीना गुप्ता के नाम से एक अकाउंट ने ट्वीट कर यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'हां, मैं भी इस बारे में सोच रही थी। हमारी उम्र के रोल तो कम से कम हमसे करा लो भाई.'

इसके बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर दावा किया कि यह फिल्‍म कंगना को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्‍होंने इसे करने से इनकार कर दिया और सजेस्‍ट किया कि इस रोल के लिए राम्‍या कृष्‍णन या नीना गुप्‍ता को कास्‍ट किया जाना चाहिए. ये पुरुष अपने गंदे दिमाग से लिंगभेद को नहीं हटा सकते हैं.'

  • Neena ji Kangana was offered this movie and she loved the true story of Grandmom’s achievements she suggested yours and Ramya Krishnan ma’am’s name for lead roles but these men can’t remove deeply rooted sexism from their filthy brains ... https://t.co/f81LXDE5hg

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद जवाब में तापसी पन्‍नू ने ट्वीट किया. उन्‍होंने पूछा कि ये लोग जो बड़े उम्र के रोल पर सवाल उठा रहे हैं, उन्‍होंने अपनी आवाज तब क्‍यों नहीं उठाई जब नरगिस दत्‍त, अनुपम खेर और दूसरे ऐक्‍टर्स ने अपने से अधिक उम्र के कैरक्‍टर्स प्‍ले किए. उन्‍होंने यह भी पूछा कि आयुष्‍मान खुराना अपनी अगली फिल्‍म 'शुभ मंगल सावधान' में गे कैरक्‍टर प्‍ले करेंगे तो क्‍या लोग उनसे भी सवाल करेंगे.

  • I hope and can only hope this will answer the question once n for all coz honestly now it’s getting boring for us to repeat ourselves.
    So all you lovely people here goes my RESPONSE -#SaandKiAankh pic.twitter.com/guldaTWaks

    — taapsee pannu (@taapsee) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पर रंगोली ने एक बार भी जवाब दिया. उन्‍होंने तापसी के ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए लिखा, 'ऐक्‍टिंग का ए भी नहीं आता और खुद की तुलना लेजंड्स से कर रही हैं. भाई जा थोड़ी ऐक्टिंग सीख ले. चांदी के बाल और सस्‍ता प्रोस्थेटिक आपको ऐक्‍टर नहीं बना देगा. 60 वर्ष की उम्र वाली बॉडी लैंग्‍वेज का क्‍या? बुजुर्ग वाली आवाज कहां है? ऐक्‍टिंग कहां है? सो फनी!'

  • Acting ka A bhi nahin aata & comparing urself to all legends 🤣bhai ja thodi acting seekh le tacky silver hair & sasta prosthetic won’t make u an actor,wat about body language f a 60 year old? Where is the aged voice?Longing fr gone youth in one’s eyes?Where is acting 😂So funny! https://t.co/zQMWbcbIzl

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, 'सांड की आंख' की कहानी उत्‍तर प्रदेश के बागपत के जोहरी गांव की दो महिलाओं चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर यानी शूटर दादी की जिंदगी पर आधारित है. दोनों ने 60 वर्ष की उम्र में स्थानीय राइफल क्लब में शूटिंग सीखनी शुरू की थी. यह फिल्‍म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्‍म में भूमि पेडनेकर ने चंद्रो और तापसी पन्‍नू ने प्रकाशी की भूमिका निभाई है.

Intro:Body:

मुंबई : एक बार फिर ट्विटर पर सिलेब्रिटीज के बीच बहस का सिलसिला शुरू हो गया है. इसका ताजा उदाहरण कंगना रनौत की बहन रंगोली और एक्‍ट्रेस तापसी पन्‍नू के पोस्‍ट हैं.



दरअसल, यह ट्विटर वॉर तब से शुरू हुआ जब एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि फिल्‍म 'सांड की आंख' में शूटर दादियों के रोल के लिए नीना गुप्ता, शबाना आजमी या जया बच्चन ज्यादा बेहतर होतीं, लेकिन मेकर्स ने भूमि और तापसी को चुना.



इस पर नीना गुप्ता के नाम से एक अकाउंट ने ट्वीट कर यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'हां, मैं भी इस बारे में सोच रही थी। हमारी उम्र के रोल तो कम से कम हमसे करा लो भाई.' 



इसके बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर दावा किया कि यह फिल्‍म कंगना को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्‍होंने इसे करने से इनकार कर दिया और सजेस्‍ट किया कि इस रोल के लिए राम्‍या कृष्‍णन या नीना गुप्‍ता को कास्‍ट किया जाना चाहिए. ये पुरुष अपने गंदे दिमाग से लिंगभेद को नहीं हटा सकते हैं.' 



इसके बाद जवाब में तापसी पन्‍नू ने ट्वीट किया. उन्‍होंने पूछा कि ये लोग जो बड़े उम्र के रोल पर सवाल उठा रहे हैं, उन्‍होंने अपनी आवाज तब क्‍यों नहीं उठाई जब नरगिस दत्‍त, अनुपम खेर और दूसरे ऐक्‍टर्स ने अपने से अधिक उम्र के कैरक्‍टर्स प्‍ले किए. उन्‍होंने यह भी पूछा कि आयुष्‍मान खुराना अपनी अगली फिल्‍म 'शुभ मंगल सावधान' में गे कैरक्‍टर प्‍ले करेंगे तो क्‍या लोग उनसे भी सवाल करेंगे. 



इस पर रंगोली ने एक बार भी जवाब दिया. उन्‍होंने तापसी के ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए लिखा, 'ऐक्‍टिंग का ए भी नहीं आता और खुद की तुलना लेजंड्स से कर रही हैं. भाई जा थोड़ी ऐक्टिंग सीख ले. चांदी के बाल और सस्‍ता प्रोस्थेटिक आपको ऐक्‍टर नहीं बना देगा. 60 वर्ष की उम्र वाली बॉडी लैंग्‍वेज का क्‍या? बुजुर्ग वाली आवाज कहां है? ऐक्‍टिंग कहां है? सो फनी!' 



बता दें, 'सांड की आंख' की कहानी उत्‍तर प्रदेश के बागपत के जोहरी गांव की दो महिलाओं चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर यानी शूटर दादी की जिंदगी पर आधारित है. दोनों ने 60 वर्ष की उम्र में स्थानीय राइफल क्लब में शूटिंग सीखनी शुरू की थी. यह फिल्‍म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्‍म में भूमि पेडनेकर ने चंद्रो और तापसी पन्‍नू ने प्रकाशी की भूमिका निभाई है. 


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.