मुंबई : 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 25 साल पूरे होने के जश्न में ट्विटर इंडिया ने स्विस काउबेल इमोजी लॉन्च किया है.
बता दें कि काउबेल, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की कहानी का एक अहम हिस्सा रहा है. जिसने यह फिल्म देखी होगी उसे जरुर इस काउबेल का महत्व मालूम होगा.
फिल्म समीक्षक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर आइकॉनिक काउबेल आइकन के लॉन्च की खबर शेयर की.
-
#DDLJ 25TH ANNIVERSARY... #TwitterIndia celebrates #25YearsOfDDLJ... Launches an emoji to celebrate the #SRK - #Kajol starrer, directed by #AdityaChopra... #DDLJ - one of the biggest blockbusters of #Hindi cinema - is the longest-running #Hindi film of all time. #DDLJ25 #Twitter pic.twitter.com/Wtvkh9JFJt
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#DDLJ 25TH ANNIVERSARY... #TwitterIndia celebrates #25YearsOfDDLJ... Launches an emoji to celebrate the #SRK - #Kajol starrer, directed by #AdityaChopra... #DDLJ - one of the biggest blockbusters of #Hindi cinema - is the longest-running #Hindi film of all time. #DDLJ25 #Twitter pic.twitter.com/Wtvkh9JFJt
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2020#DDLJ 25TH ANNIVERSARY... #TwitterIndia celebrates #25YearsOfDDLJ... Launches an emoji to celebrate the #SRK - #Kajol starrer, directed by #AdityaChopra... #DDLJ - one of the biggest blockbusters of #Hindi cinema - is the longest-running #Hindi film of all time. #DDLJ25 #Twitter pic.twitter.com/Wtvkh9JFJt
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2020
मालूम हो कि आज के खास मौके पर शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने प्रोफाइल का नाम बदल लिया है. शाहरुख ने अपना प्रोफाइल नेम बदलकर राज मल्होत्रा रख लिया है, जो कि 'डीडीएलजे' में उनके किरदार का नाम था. उन्होंने प्रोफाइल वाले तस्वीर में अपने इसी किरदार की तस्वीर भी लगाई है.
शाहरुख के अलावा काजोल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपने प्रोफाइल का नाम बदलकर सिमरन रख लिया है और अपने प्रोफाइल वाले तस्वीर में अपने इसी किरदार की तस्वीर भी लगाई है.
पढ़ें : पृथ्वीराज सुकुमारन कोरोना पॉजिटिव, घर पर रहेंगे क्वारंटाइन
शाहरुख खान और काजोल की यह फिल्म 25 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और इसके साथ ही इसने दर्शकों के बीच खूब तहलका मचाया था.
साथ ही यह देश के सिनेमाघरों में सबसे लंबे वक्त चलने का रिकॉर्ड बना चुकी है. शाहरुख और काजोल के अलावा इस फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और मंदिरा बेदी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे.