ETV Bharat / sitara

Tweet Today: वरूण ने पिता को कहा 'नंबर-1 डायरेक्टर', आउट हुआ 'मुंबई सागा' का पोस्टर - Jackie Shroff

वरूण धवन ने पिता के जन्मदिन के मौके पर उन्हें अपना 'नंबर-1 डायरेक्टर' कहकर विश किया तो वहीं जैकी श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर शेयर किया.

Tweet Today
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:08 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. फिल्म की रिलीज डेट हो या फिर पोस्टर आउट करना हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..

मशहूर फिल्म निर्माता डेविड धवन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके बेटे और एक्टर वरूण धवन ने पिता को खास अंदाज में विश किया.

वरूण ने टवीटर पर आगामी फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक के सेट से पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पापा. आप मेरे नंबर 1 निर्देशक हैं, काम चालू हैं bhai लोग. Coolie number 1"

  • Happy birthday 🥳 papa 🥇 मेरा नम्बर 1 डिरेक्टर । काम चालू हैं bhai लोग. Coolie number 1 pic.twitter.com/3WeF59budv

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
सिंगर मीका सिंह ने अपने टवीटर अकाउंट के जरिए अपने नए मराठी सॉन्ग की जानकारी दी.
  • Hanji enjoy my new marathi song yere yere paisa ... me martahi mansa Sathi... Abhi zara shuru karo.. reply 🤗🤗🤗🤗.... pic.twitter.com/EwFk9qdfqn

    — King Mika Singh (@MikaSingh) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्टर जैकी श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आने वाले हैं. जैकी ने टवीटर पर फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर को आउट करने के साथ इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मुंबई सागा' का पोस्टर पेश किया जा रहा है. फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज होगी.'जाने-माने फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के उस हिस्से को शुक्रवार को साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने पानी के मुद्दे को रेखांकित किया है.शेखर कपूर ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में जल मुद्दे को रखने के लिए आभार। आपने जोर दिया कि पानी एक ऐसा मुद्दा है, जिसका समाधान हम सब को करना होगा."उन्होंने कहा, "पानी की जो बूंद आप अपने नल से टपकते हुए देखते हैं, वह आपकी नहीं है। यह एक साझा संसाधन है जो सभी का है। जब आप पानी की उस बूंद को बर्बाद करते हैं, तो आप दूसरों को एक साझा संसाधन से वंचित करते हैं। जल ही जीवन है। नरेंद्र मोदी जी जल को इस तरह महत्वपूर्ण मुद्दा बनाने के लिए आपका आभार."
  • That drop of water you see dripping from your tap, is not yours. It’s a common resource that belongs to everyone. When you waste that drop of water, you are depriving others of a shared resource. Water is life. Thank you @narendramodi making water such an important issue. https://t.co/nj0t5XxbDk

    — Shekhar Kapur (@shekharkapur) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि शेखर कपूर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' को पूरा करने को लेकर आसक्त हैं. 'पानी' एक विज्ञान आधारित ड्रामा फिल्म है, जो भविष्य में पानी की कमी पर आधारित है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत हैं.

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. फिल्म की रिलीज डेट हो या फिर पोस्टर आउट करना हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..

मशहूर फिल्म निर्माता डेविड धवन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके बेटे और एक्टर वरूण धवन ने पिता को खास अंदाज में विश किया.

वरूण ने टवीटर पर आगामी फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक के सेट से पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पापा. आप मेरे नंबर 1 निर्देशक हैं, काम चालू हैं bhai लोग. Coolie number 1"

  • Happy birthday 🥳 papa 🥇 मेरा नम्बर 1 डिरेक्टर । काम चालू हैं bhai लोग. Coolie number 1 pic.twitter.com/3WeF59budv

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
सिंगर मीका सिंह ने अपने टवीटर अकाउंट के जरिए अपने नए मराठी सॉन्ग की जानकारी दी.
  • Hanji enjoy my new marathi song yere yere paisa ... me martahi mansa Sathi... Abhi zara shuru karo.. reply 🤗🤗🤗🤗.... pic.twitter.com/EwFk9qdfqn

    — King Mika Singh (@MikaSingh) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्टर जैकी श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आने वाले हैं. जैकी ने टवीटर पर फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर को आउट करने के साथ इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मुंबई सागा' का पोस्टर पेश किया जा रहा है. फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज होगी.'जाने-माने फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के उस हिस्से को शुक्रवार को साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने पानी के मुद्दे को रेखांकित किया है.शेखर कपूर ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में जल मुद्दे को रखने के लिए आभार। आपने जोर दिया कि पानी एक ऐसा मुद्दा है, जिसका समाधान हम सब को करना होगा."उन्होंने कहा, "पानी की जो बूंद आप अपने नल से टपकते हुए देखते हैं, वह आपकी नहीं है। यह एक साझा संसाधन है जो सभी का है। जब आप पानी की उस बूंद को बर्बाद करते हैं, तो आप दूसरों को एक साझा संसाधन से वंचित करते हैं। जल ही जीवन है। नरेंद्र मोदी जी जल को इस तरह महत्वपूर्ण मुद्दा बनाने के लिए आपका आभार."
  • That drop of water you see dripping from your tap, is not yours. It’s a common resource that belongs to everyone. When you waste that drop of water, you are depriving others of a shared resource. Water is life. Thank you @narendramodi making water such an important issue. https://t.co/nj0t5XxbDk

    — Shekhar Kapur (@shekharkapur) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि शेखर कपूर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' को पूरा करने को लेकर आसक्त हैं. 'पानी' एक विज्ञान आधारित ड्रामा फिल्म है, जो भविष्य में पानी की कमी पर आधारित है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत हैं.
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. फिल्म की रिलीज डेट हो या फिर पोस्टर आउट करना हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं. 

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..

मशहूर फिल्म निर्माता डेविड धवन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके बेटे और एक्टर वरूण धवन ने पिता को खास अंदाज में विश किया. 

वरूण ने टवीटर पर आगामी फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक के सेट से पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पापा. आप मेरे नंबर 1 निर्देशक हैं, काम चालू हैं  bhai लोग. Coolie number 1"

सिंगर मीका सिंह ने अपने टवीटर अकाउंट के जरिए अपने नए मराठी सॉन्ग की जानकारी दी. 

एक्टर जैकी श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आने वाले हैं. जैकी ने टवीटर पर फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर को आउट करने के साथ इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की. 

उन्होंने ट्वीट किया, 'मुंबई सागा' का पोस्टर पेश किया जा रहा है. फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज होगी.'

जाने-माने फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के उस हिस्से को शुक्रवार को साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने पानी के मुद्दे को रेखांकित किया है.

शेखर कपूर ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में जल मुद्दे को रखने के लिए आभार। आपने जोर दिया कि पानी एक ऐसा मुद्दा है, जिसका समाधान हम सब को करना होगा."

उन्होंने कहा, "पानी की जो बूंद आप अपने नल से टपकते हुए देखते हैं, वह आपकी नहीं है। यह एक साझा संसाधन है जो सभी का है। जब आप पानी की उस बूंद को बर्बाद करते हैं, तो आप दूसरों को एक साझा संसाधन से वंचित करते हैं। जल ही जीवन है। नरेंद्र मोदी जी जल को इस तरह महत्वपूर्ण मुद्दा बनाने के लिए आपका आभार."

बता दें कि शेखर कपूर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' को पूरा करने को लेकर आसक्त हैं. 'पानी' एक विज्ञान आधारित ड्रामा फिल्म है, जो भविष्य में पानी की कमी पर आधारित है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत हैं.

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.