ETV Bharat / sitara

Tweet Today: बिग-बी ने शुभ अष्टमी की दी शुभकामना, परिणीति और माधुरी ने शेयर की यह खास तस्वीर - hrithik roshan

आज के अपडेट्स में बिग-बी ने शुभ अष्टमी की दी शुभकामना दी है, तो वहीं परिणीति और माधुरी ने यह खास तस्वीर शेयर किया है. काजोल ने भी फैन्स को शुभ अष्टमी की शुभकामना दी है.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:44 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने महाअष्टमी के दिन पांडाल से मां दुर्गा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पुराने दोस्तों और नए दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा...और आने वाले दिनों की दिव्यता का अहसास.'

  • T 3010 - .. and the Durga Pooja at old friends and new friends .. and a feel of the divinity of the day and the days to come .. pic.twitter.com/LrXe8SmRnc

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री काजोल अपने पूरे परिवार के साथ महाअष्टमी के दिन इस पावन पर्व का आनंद लेती नजर आईं. कुछ तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पूजा के सभी बैकग्राउंड शोर और फैमिली के साथ... चमत्कार होता है. शुभ अष्टमी...जय माता दी.'

  • With all the background noise the pujas are and always will be about family.... Miracles do happen✨
    Happy Ashtami... Jai Mata Di. pic.twitter.com/o3xVGgflU1

    — Kajol (@itsKajolD) October 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो में उन्होंने लाल साड़ी पहनी है और कत्थक का पोज देती नजर आ रही हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अखियां मिलाउं कभी...क्या कहें? यह फोटो आपको किस सॉन्ग की याद दिलाता है?'

अभिनेता ऋतिक रोशन ने 15 सेकेण्ड का एक मोशन पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'वह उसे प्यार करता है. विशाल जैसे विशालकाय को घूर रहा हो. वह जानता है कि विशाल जानता है कि वह विशालकाय नहीं है. लेकिन वह यह भी जानता है कि विशाल वास्तव में निश्चित नहीं है.'

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ एक तस्वीर शेयर किया है. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वेन ग्लैम मीट्स गेम! प्रियंका चोपड़ा...एन.बी.ए.'

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने महाअष्टमी के दिन पांडाल से मां दुर्गा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पुराने दोस्तों और नए दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा...और आने वाले दिनों की दिव्यता का अहसास.'

  • T 3010 - .. and the Durga Pooja at old friends and new friends .. and a feel of the divinity of the day and the days to come .. pic.twitter.com/LrXe8SmRnc

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री काजोल अपने पूरे परिवार के साथ महाअष्टमी के दिन इस पावन पर्व का आनंद लेती नजर आईं. कुछ तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पूजा के सभी बैकग्राउंड शोर और फैमिली के साथ... चमत्कार होता है. शुभ अष्टमी...जय माता दी.'

  • With all the background noise the pujas are and always will be about family.... Miracles do happen✨
    Happy Ashtami... Jai Mata Di. pic.twitter.com/o3xVGgflU1

    — Kajol (@itsKajolD) October 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो में उन्होंने लाल साड़ी पहनी है और कत्थक का पोज देती नजर आ रही हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अखियां मिलाउं कभी...क्या कहें? यह फोटो आपको किस सॉन्ग की याद दिलाता है?'

अभिनेता ऋतिक रोशन ने 15 सेकेण्ड का एक मोशन पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'वह उसे प्यार करता है. विशाल जैसे विशालकाय को घूर रहा हो. वह जानता है कि विशाल जानता है कि वह विशालकाय नहीं है. लेकिन वह यह भी जानता है कि विशाल वास्तव में निश्चित नहीं है.'

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ एक तस्वीर शेयर किया है. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वेन ग्लैम मीट्स गेम! प्रियंका चोपड़ा...एन.बी.ए.'

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने महाअष्टमी के दिन पांडाल से मां दुर्गा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पुराने दोस्तों और नए दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा...और आने वाले दिनों की दिव्यता का अहसास.'

अभिनेत्री काजोल अपने पूरे परिवार के साथ महाअष्टमी के दिन इस पावन पर्व का आनंद लेती नजर आईं. कुछ तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पूजा के सभी बैकग्राउंड शोर और फैमिली के साथ... चमत्कार होता है. शुभ अष्टमी...जय माता दी.'

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो में उन्होंने लाल साड़ी पहनी है और कत्थक का पोज देती नजर आ रही हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अखियां मिलाउं कभी...क्या कहें? यह फोटो आपको किस सॉन्ग की याद दिलाता है?'      

अभिनेता ऋतिक रोशन ने 15 सेकेण्ड का एक मोशन पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'वह उसे प्यार करता है. विशाल जैसे विशालकाय को घूर रहा हो. वह जानता है कि विशाल जानता है कि वह विशालकाय नहीं है. लेकिन वह यह भी जानता है कि विशाल वास्तव में निश्चित नहीं है.'

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ एक तस्वीर शेयर किया है. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वेन ग्लैम मीट्स गेम! प्रियंका चोपड़ा...एन.बी.ए.'




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.