ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अनुपम ने शेयर किया कंफ्यूज करने वाला वीडियो, अजय ने बताया 'तानाजी' की खासियत - sushmita sen

बॉलीवुड सितारे अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है आज के दिन का बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:27 PM IST

मुंबईः आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया अपनी बात पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया होता है, इसीलिए बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस के लिए अपनी दिल की बात सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हैं. तो हम 'टवीट टुडे' के जरिए लेकर आए हैं, आपके लिए दिन भर के कुछ अलग टवीटस जिसमें छिपी है आपके फेवरेट स्टार्स के दिल की बात.

अनुपम खेर ने एक ऐसा वीडियो अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद लोग बड़े कंफ्यूज हो गए, और बहुत क्रेजी से रिएक्शन सोशल मीडिया पर आने शुरू हो गए. वीडियो में अनुपम का फ्रंट और साइड प्रोफाइल दोनों एक ही बार में नजर आ रहा है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भ्रम अब संभव नहीं है, क्योंकि वास्तविकता ही संभव नहीं है. ये एक फ्रंट शॉट है? प्रोफाइल है? या दोनों है? एक स्थिर तस्वीर में मेरी आंख कैसे हरकत कर रही हैं? मैं भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहा हूं.' अनुपम की इस पोस्ट पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म तानाजी का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. इसके लिंक को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '4 फरवरी 1670: सर्जिकल स्ट्राइक जिसने मुगल साम्राज्य को हिला दिया. साक्षी इतिहास का जो पहले कभी नहीं था. ऑफिशियल तानाजी ट्रेलर प्रस्तुत कर रहा है.'

बॉलीवुड के किंग खान ने स्टार प्लस पर आने वाले शो टीईडी टॉक इंडिया नई बात शो के एक क्लिप को शेयर कर उसके साथ में लिखा, स्वयं में निवेश करना जरूरी नहीं कि स्वार्थी हों? यह सुनिए #TEDTalksIndiaNayiBaat, यह शनि-रवि रात्रि 9:30 बजे केवल @StarPlus @hotstartweets @NatGeoIndia @StarWorldIndia @TEDTrks पर

बर्थडे गर्ल सुष्मिता सेन ने आज 44 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए एक क्लिप शेयर किया हुआ है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 44, ईश्वर का शुक्रिया, इस धन्य जीवन के लिए...आप सभी का धन्यवाद जो हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं, मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए और अपने जीवन की आशा और सकारात्मकता से प्रभावित करने के लिए, अपने सबसे निचले स्तर पर भी...जन्मदिन की सभी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया, आई लव यू.'

  • #44 👊😄❤️🌈🎵 Thank you God, for this blessed life!!😍🤗❤️Thank you all for always inspiring me to be BETTER, for loving me unconditionally & for infusing my life with hope & positivity even at my lowest!!😇🤗 Thank you for all the birthday wishes, YOU GUYS ROCK!!😄 I love you!! pic.twitter.com/QHFEYGLblr

    — sushmita sen (@thesushmitasen) November 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने दिवंगत दारा सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे दारा सिंह जी साहब. मुंबई में उन्हें 'स्काई हाय ली' संग लाइव कुश्ती करते देखने और उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वह इस धरती पर सबसे विनम्र, दयालु और स्नेहपूर्ण इंसान थे. उनके बारे में एक उक्ति थी - 'अपने आपको दारा सिंह समझता है क्या?' इस हस्ती को समर्पित एक शानदार श्रद्धांजलि.'

  • Happy Birthday Dara ji Singh saheb. Had the pleasure of seeing him wrestle “Sky Hi Lee “live in Mumbai and work in couple of films. The most humblest,kind and affectionate man on planet Earth.A phrase was coined- “Apne aap ko Dara Singh samajhta hai?”What a tribute to the legend! pic.twitter.com/HGOihtOknI

    — Rishi Kapoor (@chintskap) November 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबईः आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया अपनी बात पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया होता है, इसीलिए बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस के लिए अपनी दिल की बात सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हैं. तो हम 'टवीट टुडे' के जरिए लेकर आए हैं, आपके लिए दिन भर के कुछ अलग टवीटस जिसमें छिपी है आपके फेवरेट स्टार्स के दिल की बात.

अनुपम खेर ने एक ऐसा वीडियो अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद लोग बड़े कंफ्यूज हो गए, और बहुत क्रेजी से रिएक्शन सोशल मीडिया पर आने शुरू हो गए. वीडियो में अनुपम का फ्रंट और साइड प्रोफाइल दोनों एक ही बार में नजर आ रहा है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भ्रम अब संभव नहीं है, क्योंकि वास्तविकता ही संभव नहीं है. ये एक फ्रंट शॉट है? प्रोफाइल है? या दोनों है? एक स्थिर तस्वीर में मेरी आंख कैसे हरकत कर रही हैं? मैं भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहा हूं.' अनुपम की इस पोस्ट पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म तानाजी का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. इसके लिंक को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '4 फरवरी 1670: सर्जिकल स्ट्राइक जिसने मुगल साम्राज्य को हिला दिया. साक्षी इतिहास का जो पहले कभी नहीं था. ऑफिशियल तानाजी ट्रेलर प्रस्तुत कर रहा है.'

बॉलीवुड के किंग खान ने स्टार प्लस पर आने वाले शो टीईडी टॉक इंडिया नई बात शो के एक क्लिप को शेयर कर उसके साथ में लिखा, स्वयं में निवेश करना जरूरी नहीं कि स्वार्थी हों? यह सुनिए #TEDTalksIndiaNayiBaat, यह शनि-रवि रात्रि 9:30 बजे केवल @StarPlus @hotstartweets @NatGeoIndia @StarWorldIndia @TEDTrks पर

बर्थडे गर्ल सुष्मिता सेन ने आज 44 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए एक क्लिप शेयर किया हुआ है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 44, ईश्वर का शुक्रिया, इस धन्य जीवन के लिए...आप सभी का धन्यवाद जो हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं, मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए और अपने जीवन की आशा और सकारात्मकता से प्रभावित करने के लिए, अपने सबसे निचले स्तर पर भी...जन्मदिन की सभी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया, आई लव यू.'

  • #44 👊😄❤️🌈🎵 Thank you God, for this blessed life!!😍🤗❤️Thank you all for always inspiring me to be BETTER, for loving me unconditionally & for infusing my life with hope & positivity even at my lowest!!😇🤗 Thank you for all the birthday wishes, YOU GUYS ROCK!!😄 I love you!! pic.twitter.com/QHFEYGLblr

    — sushmita sen (@thesushmitasen) November 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने दिवंगत दारा सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे दारा सिंह जी साहब. मुंबई में उन्हें 'स्काई हाय ली' संग लाइव कुश्ती करते देखने और उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वह इस धरती पर सबसे विनम्र, दयालु और स्नेहपूर्ण इंसान थे. उनके बारे में एक उक्ति थी - 'अपने आपको दारा सिंह समझता है क्या?' इस हस्ती को समर्पित एक शानदार श्रद्धांजलि.'

  • Happy Birthday Dara ji Singh saheb. Had the pleasure of seeing him wrestle “Sky Hi Lee “live in Mumbai and work in couple of films. The most humblest,kind and affectionate man on planet Earth.A phrase was coined- “Apne aap ko Dara Singh samajhta hai?”What a tribute to the legend! pic.twitter.com/HGOihtOknI

    — Rishi Kapoor (@chintskap) November 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

मुंबईः आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया अपनी बात पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया होता है, इसीलिए बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस के लिए अपनी दिल की बात सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हैं. तो हम 'टवीट टुडे' के जरिए लेकर आए हैं, आपके लिए दिन भर के कुछ अलग टवीटस जिसमें छिपी है आपके फेवरेट स्टार्स के दिल की बात.

अनुपम खेर ने एक ऐसा वीडियो अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद लोग बड़े कंफ्यूज हो गए, और बहुत क्रेजी से रिएक्शन सोशल मीडिया पर आने शुरू हो गए. वीडियो में अनुपम का फ्रंट और साइड प्रोफाइल दोनों एक ही बार में नजर आ रहा है.

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भ्रम अब संभव नहीं है, क्योंकि वास्तविकता ही संभव नहीं है. ये एक फ्रंट शॉट है? प्रोफाइल है? या दोनों है? एक स्थिर तस्वीर में मेरी आंख कैसे हरकत कर रही हैं? मैं भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहा हूं.' अनुपम की इस पोस्ट पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म तानाजी का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. इसके लिंक को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '4 फरवरी 1670: सर्जिकल स्ट्राइक जिसने मुगल साम्राज्य को हिला दिया. साक्षी इतिहास का जो पहले कभी नहीं था. ऑफिशियल तानाजी ट्रेलर प्रस्तुत कर रहा है.'

बॉलीवुड के किंग खान ने स्टार प्लस पर आने वाले शो टीईडी टॉक इंडिया नई बात शो के एक क्लिप को शेयर कर उसके साथ में लिखा, स्वयं में निवेश करना जरूरी नहीं कि स्वार्थी हों? यह सुनिए #TEDTalksIndiaNayiBaat, यह शनि-रवि रात्रि 9:30 बजे केवल @StarPlus @hotstartweets @NatGeoIndia @StarWorldIndia @TEDTrks पर

बर्थडे गर्ल सुष्मिता सेन ने आज 44 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए एक क्लिप शेयर किया हुआ है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 44, ईश्वर का शुक्रिया, इस धन्य जीवन के लिए...आप सभी का धन्यवाद जो हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं, मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए और अपने जीवन की आशा और सकारात्मकता से प्रभावित करने के लिए, अपने सबसे निचले स्तर पर भी...जन्मदिन की सभी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया, आई लव यू.'

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने दिवंगत दारा सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे दारा सिंह जी साहब. मुंबई में उन्हें 'स्काई हाय ली' संग लाइव कुश्ती करते देखने और उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वह इस धरती पर सबसे विनम्र, दयालु और स्नेहपूर्ण इंसान थे. उनके बारे में एक उक्ति थी - 'अपने आपको दारा सिंह समझता है क्या?' इस हस्ती को समर्पित एक शानदार श्रद्धांजलि.'




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.