ETV Bharat / sitara

Tweet Today: आमिर ने 'पानीपत' की टीम को दी शुभकामनाएं, शबाना ने शशि कपूर को किया याद - अक्षय कुमार गोल्ड चीन

फिल्म 'पानीपत' रिलीज के लिए तैयार है. इसी कड़ी में एक्टर आमिर खान ने फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को शुभकामनाएं दी हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस शबाना आजमी ने महान अभिनेता शशि कपूर की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया.

Ashutosh Gowariker Panipat, akshay kumar gold, aamir khan panipat, shabana azmi shashi kapoor death anniversary, celebs today's tweets, आमिर पानीपत आशुतोष गोवारिकर, अक्षय कुमार गोल्ड चीन, शशि कपूर पुण्यतिथि शबाना आज़मी
Ashutosh Gowariker Panipat
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 11:38 PM IST

मुंबई: हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया. चलिए नजर डालते हैं किस सितारे ने किया क्या टवीट...

शुक्रवार को आशुतोष गोवारिकर की "पानीपत" की रिलीज़ से पहले, सुपरस्टार आमिर खान ने निर्देशक और अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सनोन सहित फिल्म के कलाकारों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने टवीट किया, "प्रिय आशुतोष गोवारिकर, संजय दत्त, अर्जुन और कृति सनोन और आप सभी को 'पानीपत' के लिए शुभकामनाएं. फिल्म उससे भी ज्यादा सफलता हासिल करे जिसकी वो हकदार है."

आमिर के ट्वीट का जवाब देते हुए, आशुतोष ने आमिर को पंजाबी स्टाइल में धन्यवाद दिया, क्योंकि आमिर की आने वाली फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" में वह सिख के किरदार में नजर आएंगे."आशुतोष ने लिखा," ओए लाल सिंह ... तेवादिया वधाईं ते असिसियन पढ़के दिल नू बड़ा चंगा लागेया है. होर मैं तवादा दिलो नाल धन्यवाद करदा है.''
  • Oye Laal Singh!! 🙏 Twaadiya vadhaiyain te assissian padhke dil nu bada changa lageya hai. Hor main twaada dilo naal dhanyavaad karda ha.
    😊
    Thank you so sooo much @aamir_khan 🙇‍♂️🙇‍♂️ https://t.co/TzN625GmSC

    — Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) ۱۳ آذر ۱۳۹۸ " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
4 दिसंबर को महान अभिनेता शशि कपूर की दूसरी पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनके साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी शबाना आज़मी ने प्रतिष्ठित स्टार को याद करते हुए उनके सम्मान में ट्वीट किया.उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "2 साल हो गए! आपने दिया और .. परिवार, दोस्तों, थिएटर और भारतीय फिल्म उद्योग सभी को देते रहे.. गहरी प्रशंसा और सम्मान के साथ आपको याद कर रही हुं, 'शशिजी'.''
  • 2 years already! You gave and you gave .. to family,friends ,Theatre and the Indian Film Industry.. Remembering you with deep admiration affection and respect Shashiji🙏🙏 https://t.co/iRMVf2IKyy

    — Azmi Shabana (@AzmiShabana) ۱۳ آذر ۱۳۹۸ " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' 13 दिसंबर को चीन में रिलीज होने वाली है. अक्षय ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी.एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्डस में फिल्मफेयर हॉटस्टेपर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया. एक्टर ने अवॉर्ड संग अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा की.
इसी के साथ कार्तिक पहले बॉलीवुड एक्टर हैं जिनका खुद का इंस्टाग्राम फिल्टर है. इस खबर को भी कार्तिक ने ट्विटर के जरिए फैंस के साथ साझा किया.

उन्होंने लिखा, ''इस खबर को आपके साथ साझा करने के लिए बेहद उत्साहित!❤️इस तरह के एक अनफ़िल्टर्ड व्यक्ति के लिए यह काफी कुछ है. साभार @ आइंस्टाग्राम, कोशिश करके देखो.''

मुंबई: हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया. चलिए नजर डालते हैं किस सितारे ने किया क्या टवीट...

शुक्रवार को आशुतोष गोवारिकर की "पानीपत" की रिलीज़ से पहले, सुपरस्टार आमिर खान ने निर्देशक और अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सनोन सहित फिल्म के कलाकारों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने टवीट किया, "प्रिय आशुतोष गोवारिकर, संजय दत्त, अर्जुन और कृति सनोन और आप सभी को 'पानीपत' के लिए शुभकामनाएं. फिल्म उससे भी ज्यादा सफलता हासिल करे जिसकी वो हकदार है."

आमिर के ट्वीट का जवाब देते हुए, आशुतोष ने आमिर को पंजाबी स्टाइल में धन्यवाद दिया, क्योंकि आमिर की आने वाली फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" में वह सिख के किरदार में नजर आएंगे."आशुतोष ने लिखा," ओए लाल सिंह ... तेवादिया वधाईं ते असिसियन पढ़के दिल नू बड़ा चंगा लागेया है. होर मैं तवादा दिलो नाल धन्यवाद करदा है.''
  • Oye Laal Singh!! 🙏 Twaadiya vadhaiyain te assissian padhke dil nu bada changa lageya hai. Hor main twaada dilo naal dhanyavaad karda ha.
    😊
    Thank you so sooo much @aamir_khan 🙇‍♂️🙇‍♂️ https://t.co/TzN625GmSC

    — Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) ۱۳ آذر ۱۳۹۸ " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
4 दिसंबर को महान अभिनेता शशि कपूर की दूसरी पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनके साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी शबाना आज़मी ने प्रतिष्ठित स्टार को याद करते हुए उनके सम्मान में ट्वीट किया.उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "2 साल हो गए! आपने दिया और .. परिवार, दोस्तों, थिएटर और भारतीय फिल्म उद्योग सभी को देते रहे.. गहरी प्रशंसा और सम्मान के साथ आपको याद कर रही हुं, 'शशिजी'.''
  • 2 years already! You gave and you gave .. to family,friends ,Theatre and the Indian Film Industry.. Remembering you with deep admiration affection and respect Shashiji🙏🙏 https://t.co/iRMVf2IKyy

    — Azmi Shabana (@AzmiShabana) ۱۳ آذر ۱۳۹۸ " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' 13 दिसंबर को चीन में रिलीज होने वाली है. अक्षय ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी.एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्डस में फिल्मफेयर हॉटस्टेपर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया. एक्टर ने अवॉर्ड संग अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा की.
इसी के साथ कार्तिक पहले बॉलीवुड एक्टर हैं जिनका खुद का इंस्टाग्राम फिल्टर है. इस खबर को भी कार्तिक ने ट्विटर के जरिए फैंस के साथ साझा किया.

उन्होंने लिखा, ''इस खबर को आपके साथ साझा करने के लिए बेहद उत्साहित!❤️इस तरह के एक अनफ़िल्टर्ड व्यक्ति के लिए यह काफी कुछ है. साभार @ आइंस्टाग्राम, कोशिश करके देखो.''

Intro:Body:

मुंबई: हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया. चलिए नजर डालते हैं किस सितारे ने किया क्या टवीट...

शुक्रवार को आशुतोष गोवारिकर की "पानीपत" की रिलीज़ से पहले, सुपरस्टार आमिर खान ने निर्देशक और अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सनोन सहित फिल्म के कलाकारों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने टवीट किया, "प्रिय आशुतोष गोवारिकर, संजय दत्त, अर्जुन और कृति सनोन और आप सभी को 'पानीपत' के लिए शुभकामनाएं. फिल्म उससे भी ज्यादा सफलता हासिल करे जिसकी वो हकदार है."

आमिर के ट्वीट का जवाब देते हुए, आशुतोष ने आमिर को पंजाबी स्टाइल में धन्यवाद दिया, क्योंकि आमिर की आने वाली फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" में वह सिख के किरदार में नजर आएंगे.

"आशुतोष ने लिखा," ओए लाल सिंह ... तेवादिया वधाईं ते असिसियन पढ़के दिल नू बड़ा चंगा लागेया है. होर मैं तवादा दिलो नाल धन्यवाद करदा है.''

4 दिसंबर को महान अभिनेता शशि कपूर की दूसरी पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनके साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी शबाना आज़मी ने प्रतिष्ठित स्टार को याद करते हुए उनके सम्मान में ट्वीट किया.

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "2 साल हो गए! आपने दिया और .. परिवार, दोस्तों, थिएटर और भारतीय फिल्म उद्योग सभी को देते रहे.. गहरी प्रशंसा और सम्मान के साथ आपको याद कर रही हुं, 'शशिजी'.''

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' 13 दिसंबर को चीन में रिलीज होने वाली है. अक्षय ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी.

एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्डस में फिल्मफेयर हॉटस्टेपर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया. एक्टर ने अवॉर्ड संग अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा की.

इसी के साथ कार्तिक पहले बॉलीवुड एक्टर हैं जिनका खुद का इंस्टाग्राम फिल्टर है. इस खबर को भी कार्तिक ने ट्विटर के जरिए फैंस के साथ साझा किया. उन्होंने लिखा, ''इस खबर को आपके साथ साझा करने के लिए बेहद उत्साहित!❤️इस तरह के एक अनफ़िल्टर्ड व्यक्ति के लिए यह काफी कुछ है. साभार @ आइंस्टाग्राम, कोशिश करके देखो.''


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.