मुंबईः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बॉलीवुड गे रॉम-कॉम फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शुक्रवार को तारीफ की. ट्रंप का रिएक्शन अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एक्टिविस्ट पीटर टेक्टेल द्वारा सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में पोस्ट साझा करने के बाद आया.
ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, 'होमोसेक्सुएलिटी के गैर-आपराधिक घोषित होने के बाद एक नई #बॉलीवुड रॉम-कॉम में गे रोमांस को दिखाया गया है जिसे बहुत लोगों ने पसंद किया.'
-
Great! https://t.co/eDf8ltInmH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Great! https://t.co/eDf8ltInmH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 21, 2020Great! https://t.co/eDf8ltInmH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 21, 2020
ट्वीट को 12.5 हजार लोगों ने पसंद किया है.
पढ़ें- इम्तियाज अली के फैंस ने 'लव आज कल' से बेहतर फिल्म की मांग की
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' इंडिया में 21 फरवरी को रिलीज हुई है और लोगों को फिल्म काफी पसंद भी आई. होमोसेक्सुएलिटी पर कॉमिक तरीके से बातचीत करते हुए फिल्म की मजेदार और शानदार परफॉरमेंस सबको भाई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म में आयुष्मान के अलावा जितेंद्र कुमार ने गे किरदार किया है. उनके अलावा फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव, पंखुड़ी अवस्थी और मानवरी गागरू भी अहम किरदारों में हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)