अहमदाबादः नमस्ते ट्रंप इवेंट के तहत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बॉलीवुड की तारीफ में चंद शब्द कहे. हर साल लगभग 1000 फिल्में निर्मित करने वाला बॉलीवुड दुनिया में पहचान का मोहताज नहीं है, और इसी पहचान को बताते हुए ट्रंप ने अहमदाबाद में दिए अपनी स्पीच में 'डीडीएलजे' और 'शोले' जैसी फिल्मों का जिक्र किया.
ट्रंप अपनी स्पीच में बोले, 'पूरी दुनिया में लोग भांगड़ा, म्यूजिक, डांस, रोमांस और ड्रामा... और भारतीय क्लासिकल फिल्में जैसे कि डीडीएलजे और शोले देखकर आनंद लेते हैं...'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण को जारी रखते हुए आगे कहा, 'इस देश में हर साल प्रतिभाओं के धनी करीब 2000 फिल्में निर्मित करते हैं जिसे बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है.'
ट्रंप ने बॉलीवुड की दुनिया में सार्थकता को बताने के लिए 1995 में रिलीज हुई शाहरूख खान स्टारर सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' और अमिताभ बच्चन स्टारर ब्लॉकबस्टर 'शोले' का उदाहरण दिया.
पढ़ें-वरुण धवन ने ट्रंप को कहा 'बचपन का दोस्त', अमेरिकी राष्ट्रपति को खिलाएंगे पाव भाजी
ऐसा पहली बार नहीं है कि 'डीडीएलजे' किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की जुबान पे चढ़ा हो, इससे पहले भी साल 2015 में भारत दौरे पर आए तब के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी 'डीडीएलजे' के पॉपुलर डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए कहा था, 'सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों में... तुम्हें पता है न मेरा क्या मतलब है.'
हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें अभिनेता वरुण धवन ट्रंप को अपने 'बचपन का दोस्त' बता रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के भारतीय दौरे पर कॉमेडी करते हुए अभिनेता ने अपने दोस्त और अभिनेता शिराज पटेल के साथ वीडियो बनाया था.
जिसमें वह अपनी वैनिटी के बाहर खड़े होकर कॉमिक तरीके से डायलॉग्स बोल रहे हैं और उसी बातचीत में वह कहते हैं कि 'जानते हैं... बचपन के दोस्त हैं हमारे...'
हालांकि अभिनेता ने कुछ ही समय में यह वीडियो डिलीट कर दिया.