ETV Bharat / sitara

ट्रोलर्स ने किया अभिनेत्रियों से सवाल, #गर्ल्सलॉकररूम पर चुप्पी क्यों? - गर्ल्स लॉकर रूम स्वरा भास्कर दीया मिर्जा

हैश्टैग 'बॉयज लॉकर रूम' के जवाब में ट्विटर पर अब 'गर्ल्स लॉकर रूम' ट्रेंड कर रहा है, और यूजर्स स्वरा, दीया और सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियों पर फेक फेमिनिस्ट का इल्जाम लगाते हुए पूछ रहे हैं कि इस मामले में वे चुप क्यों हैं?

#girlslockerroom, swara bhasker dia mirza, ETVbharat
ट्रोलर्स ने किया स्वरा-दीया से सवाल, #गर्ल्सलॉकररूम पर चुप्पी क्यों?
author img

By

Published : May 6, 2020, 2:10 PM IST

मुंबईः ट्विटर पर #बॉयजलॉकररूम ट्रेंड करने के बाद आज-कल #गर्ल्सलॉकररूम भी ट्रेंड कर रहा है और ज्यादातर यूजर्स इस नए हैश्टैग के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और दीया मिर्जा समेत उन सभी पर निशाना साध रहे हैं जिन्होंने लड़कों की लीक हुई अश्लील तस्वीरों और चैट्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

  • #boyslockerroom a telling tale of how toxic masculinity starts young! Underage boys gleefully planning how to rape & gangrape minor girls. Parents & teachers must address this with those Kids.. Not enough to ‘hang rapists’ .. we must attack the mentality that creates rapists! https://t.co/Jw4cFQ9gXM

    — Swara Bhasker (@ReallySwara) May 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे 'गर्ल्स लॉकर रूम' के हैश्टैग के साथ एक पोस्ट किया गया जिसमें कुछ स्क्रीनशॉट्स के साथ बताया गया कि जिस लड़की ने 'बॉयज लॉकर रूम' की चैट लीक की वह 'गर्ल्स लॉकर रूम' का हिस्सा है और वह भी उतनी ही अश्लील जबान और तरीका इस्तेमाल करती है.

इसके बाद ट्विटर यूजर्स फेमिनिस्ट महिलाओं और पहले वाले हैश्टैग पर कड़वी बातें कहने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर फेक फेमिनिज्म का इल्जाम लगाने लगे.

एक यूजर ने पोस्ट किया, 'स्वरा भास्कर झूठी फेमिनिस्ट है.. क्योंकि इसके पास #गर्ल्सलॉकररूम पर एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं है. स्वरा पर शर्म.. #गर्ल्सलॉकररूम.

एक यूजर ने मीम का इस्तेमाल करते हुए सवाल पूछा, '#गर्ल्सलॉकररूम घटना के बाद फेमिनिस्ट. जेंडर के बारे में हमारी समझ को गलत बताना सीखते हुए... @ReallySwara कहां है?'

एक यूजर ने दीया मिर्जा की तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने काला चश्मा पहना है और हाथों में सहारे के लिए छड़ी है. इस फोटो के साथ यूजर ने लिखा, '#गर्ल्सलॉकररूम चैट देखने के बाद फेमिनिस्ट.'

पढ़ें- #boyslockerroom मामले पर सेलेब्स ने कही ये बात...

'बॉयज लॉकर रूम' वाली घटना सामने आने के बाद स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, सोमन कपूर, दीया मिर्जा आदि ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए लड़कों को सही और गलत का फर्क सिखाने की नसीहत दी थी.

मुंबईः ट्विटर पर #बॉयजलॉकररूम ट्रेंड करने के बाद आज-कल #गर्ल्सलॉकररूम भी ट्रेंड कर रहा है और ज्यादातर यूजर्स इस नए हैश्टैग के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और दीया मिर्जा समेत उन सभी पर निशाना साध रहे हैं जिन्होंने लड़कों की लीक हुई अश्लील तस्वीरों और चैट्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

  • #boyslockerroom a telling tale of how toxic masculinity starts young! Underage boys gleefully planning how to rape & gangrape minor girls. Parents & teachers must address this with those Kids.. Not enough to ‘hang rapists’ .. we must attack the mentality that creates rapists! https://t.co/Jw4cFQ9gXM

    — Swara Bhasker (@ReallySwara) May 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे 'गर्ल्स लॉकर रूम' के हैश्टैग के साथ एक पोस्ट किया गया जिसमें कुछ स्क्रीनशॉट्स के साथ बताया गया कि जिस लड़की ने 'बॉयज लॉकर रूम' की चैट लीक की वह 'गर्ल्स लॉकर रूम' का हिस्सा है और वह भी उतनी ही अश्लील जबान और तरीका इस्तेमाल करती है.

इसके बाद ट्विटर यूजर्स फेमिनिस्ट महिलाओं और पहले वाले हैश्टैग पर कड़वी बातें कहने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर फेक फेमिनिज्म का इल्जाम लगाने लगे.

एक यूजर ने पोस्ट किया, 'स्वरा भास्कर झूठी फेमिनिस्ट है.. क्योंकि इसके पास #गर्ल्सलॉकररूम पर एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं है. स्वरा पर शर्म.. #गर्ल्सलॉकररूम.

एक यूजर ने मीम का इस्तेमाल करते हुए सवाल पूछा, '#गर्ल्सलॉकररूम घटना के बाद फेमिनिस्ट. जेंडर के बारे में हमारी समझ को गलत बताना सीखते हुए... @ReallySwara कहां है?'

एक यूजर ने दीया मिर्जा की तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने काला चश्मा पहना है और हाथों में सहारे के लिए छड़ी है. इस फोटो के साथ यूजर ने लिखा, '#गर्ल्सलॉकररूम चैट देखने के बाद फेमिनिस्ट.'

पढ़ें- #boyslockerroom मामले पर सेलेब्स ने कही ये बात...

'बॉयज लॉकर रूम' वाली घटना सामने आने के बाद स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, सोमन कपूर, दीया मिर्जा आदि ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए लड़कों को सही और गलत का फर्क सिखाने की नसीहत दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.