अमरावती, आंध्र प्रदेश: टॉलीवुड के बड़े सितारे, जिनमें चिरंजीवी और नागार्जुन भी शामिल थे, उन्होंने मंगलवार को सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी का शुक्रिया अदा किया क्योंकि आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी है.
![tollywood meeting with CM reddy, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7550030_tollywood-2.jpg)
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सेलिब्रिटीज जिनमें 'बाहुबाली' निर्देशक एसएस राजामौली, निर्माता डी सुरेश बाबू, सी कल्याण, दामोदर प्रसाद और अन्य शामिल थे, उन्होंने सीएम के साथ हुई मीटिंग में कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री को हुई परेशानी के बारे में चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के पूर्ण सहयोग और विकास में मदद का भरोसा दिलाया.
![tollywood meeting with CM reddy, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7550030_tollywood-1.jpg)
फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि आज दोपहर को हैदराबाद से स्पेशल फ्लाइट लेकर अमरावती पहुंचे थे.
हालांकि तेलुगू इंडस्ट्री का आधार हैदराबाद है, लेकिन ज्यादा आउटडोर शूटिंग आंध्र के इलाके में होती है. विभाजन के बाद भी टीएफआई (तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री) का केंद्र हैदराबाद ही रहा.
जब से रेड्डी मुख्यमंत्री बने हैं, यह पहला टॉलीवुड डेलिगेशन है जिसने उनसे सिनेमा के विकास पर बातचीत की है.
बता दें कि तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में पहले ही शूटिंग की इजाजत दे दी गई है.
(इनपुट्स- एएनआई)