ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन से प्रभावित हुई 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के लेखकों की पहली फिल्म - toilet ek prem katha writers

'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के राइटर्स सिद्धार्थ और गरिमा अपनी पहली फिल्म बना रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन ने उसमें बाधा डाल दी है. सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मार्च में लॉकडाउन के प्रभावी होने से पहले शुरू नहीं हुई थी. फिल्म में अभी किरदारों की कास्टिंग की जा रही है.

toilet ek prem katha writers directorial debut affected by lockdown
लॉकडाउन से प्रभावित हुई 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के लेखकों की पहली फिल्म
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 1:04 PM IST

मुंबई : फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के लेखक सिद्धार्थ - गरिमा ने पिछले साल अक्टूबर में अपने निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म 'दुकान' का ऐलान किया था, लेकिन कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

सिद्धार्थ सिंह ने आईएएनएस को बताया, "लॉकडाउन के चलते फिल्म पर काम करने की प्रक्रिया धीमी हो गई है. तारीखों पर फिर से चर्चाएं की जा रही हैं और भविष्य की योजनाओं पर भी बात बन रही है."

सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि स्थिति बेहतर हो जाने के बाद वह इस साल फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं.

सौभाग्य से फिल्म की शूटिंग मार्च में लॉकडाउन के प्रभावी होने से पहले शुरू नहीं हुई थी. फिल्म में अभी किरदारों की कास्टिंग की जा रही है.

सिद्धार्थ ने कहा, "कास्टिंग की प्रक्रिया अभी जारी है और हम फिलहाल किसी नाम का खुलासा अभी नहीं कर सकते हैं, लेकिन हां, कास्टिंग का काम काफी मुश्किल रहा. इसके अलावा बात यह है कि यह हमारे निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है, इसका कॉन्सेप्ट भी नया है इसलिए हम कहीं से भी मदद नहीं ले सकते हैं. यह एक कठिन सफर है."

पढ़ें : हर प्रोजेक्ट अपने आप में एक चुनौती लेकर आता है : बिग बी

अपनी पहली फिल्म के लिए इन्होंने वाणिज्यिक सरोगेसी के विषय का चुनाव किया है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के लेखक सिद्धार्थ - गरिमा ने पिछले साल अक्टूबर में अपने निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म 'दुकान' का ऐलान किया था, लेकिन कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

सिद्धार्थ सिंह ने आईएएनएस को बताया, "लॉकडाउन के चलते फिल्म पर काम करने की प्रक्रिया धीमी हो गई है. तारीखों पर फिर से चर्चाएं की जा रही हैं और भविष्य की योजनाओं पर भी बात बन रही है."

सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि स्थिति बेहतर हो जाने के बाद वह इस साल फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं.

सौभाग्य से फिल्म की शूटिंग मार्च में लॉकडाउन के प्रभावी होने से पहले शुरू नहीं हुई थी. फिल्म में अभी किरदारों की कास्टिंग की जा रही है.

सिद्धार्थ ने कहा, "कास्टिंग की प्रक्रिया अभी जारी है और हम फिलहाल किसी नाम का खुलासा अभी नहीं कर सकते हैं, लेकिन हां, कास्टिंग का काम काफी मुश्किल रहा. इसके अलावा बात यह है कि यह हमारे निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है, इसका कॉन्सेप्ट भी नया है इसलिए हम कहीं से भी मदद नहीं ले सकते हैं. यह एक कठिन सफर है."

पढ़ें : हर प्रोजेक्ट अपने आप में एक चुनौती लेकर आता है : बिग बी

अपनी पहली फिल्म के लिए इन्होंने वाणिज्यिक सरोगेसी के विषय का चुनाव किया है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.