मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने रविवार को अपने 'गुरु जी' और सुपरस्टार ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बधाई दी है.
टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर में साथ काम किया था. ऋतिक के जन्मदिन पर टाइगर ने ट्विटर पर फिल्म से एक सीक्वेंस साझा किया. इस क्लिप में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
टाइगर कैप्शन में लिखा,'आपका यह साल शानदार हो गुरुजी. आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों के लिए शुभकामनाएं. हैप्पी बर्थडे.'
-
Hope you have a kickass year ahead guru ji! Wish you the best of health and happiness life has to offer! Happy birthday! @iHrithik 🥳❤️ pic.twitter.com/tOcXToFdDQ
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) January 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hope you have a kickass year ahead guru ji! Wish you the best of health and happiness life has to offer! Happy birthday! @iHrithik 🥳❤️ pic.twitter.com/tOcXToFdDQ
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) January 10, 2021Hope you have a kickass year ahead guru ji! Wish you the best of health and happiness life has to offer! Happy birthday! @iHrithik 🥳❤️ pic.twitter.com/tOcXToFdDQ
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) January 10, 2021
पढ़ें : जानिए, शकील आजमी ने कैसे लिखा 'तू बन जा गली बनारस की' गीत
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक आज 47 साल के हो गए हैं. उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की थी और बताया कि उन्होंने लंबे समय के बाद काम करना शुरू कर दिया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर गणपत, हीरोपंती 2, बागी 4 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
(इनपुट - एएनआई)