मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म 'बागी 3' कोरोना वायरस महामारी के कारण सिनेमाघरों के अचानक बंद हो जाने से काफी प्रभावित हुई.
अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे, रितेश देशमुख जैसे कई और कलाकार भी थे.
टाइगर ने शनिवार के दिन इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग की एक झलक को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है. टाइगर द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में वह अपने हाथों में बंदूकें लिए पहाड़ों के बीच एक मैदान में नजर आ रहे हैं, जहां तेज हवाएं भी चल रही हैं.
अभिनेता ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "शून्य से सात डिग्री नीचे का तापमान मेरी हड्डियोंमें चुभ रही थी, स्ट्रॉम फैन उस पर और यातनाएं दे रही थीं, इन सबमें अपने निर्देशक अहमद खान के निदेर्शो को सुनने की बहुत कोशिश कर रहा था. जमीन पर खड़े रहने में काफी दिक्कतें आ रही थीं, शुक्र है हाथों में दो बंदूकेंथीं. कपड़े भी सही से नहीं पहन रखे थे. 'बागी 3' के सेट पर बिताया हुआ एक दिन."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टाइगर की इस कड़ी मेहनत को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनकी खूब सराहना की.
एक ने लिखा, "आप सही में सुपरहीरो हैं." वहीं किसी और ने लिखा, "आप पर और आपकी मेहनत पर हमें गर्व है."
पढ़ें- कार्तिक के 'कोरोना स्टॉप करो ना' रैप पर खली ने किया वर्कआउट, वीडियो वायरल
(इनपुट-आईएएनएस)