ETV Bharat / sitara

3डी एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो के साथ इस गाने को रिलीज करेंगी टिया - Tia bajpai

टिया बाजपेई सिंगल सॉन्ग बोन एपेटिट को एक 3डी एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो के साथ साझा करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वीडियो में टिया का 3डी एनिमेटेड वर्जन देखने को मिलेगा, जो उनकी निजी जिंदगी से प्रेरित है.

Tia bajpai to unveil song with 3d animated music video
3डी एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो के साथ इस गाने को रिलीज करेंगी टिया
author img

By

Published : May 22, 2020, 4:19 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री-गायिका टिया बाजपेई पिछले एक साल से अपने अंतर्राष्ट्रीय एल्बम 'अपग्रेड' पर काम कर रही हैं. अब वह इसके पहले सिंगल सॉन्ग बोन एपेटीट को एक 3डी एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो के साथ साझा करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

वीडियो में टिया का 3डी एनिमेटेड वर्जन देखने को मिलेगा और यह चल रहे लॉकडाउन से प्रेरित है.

टिया इस बारे में कहती हैं, "खुद को नए सिरे से पाने के दौरान पिछले एक साल में मैंने जिस सफर को तय किया है..उसमें इस एल्बम में काम करते हुए मैंने खुद को पाया है, जो कि मेरे दिल का एक टुकड़ा है."

वह आगे कहती हैं, "'सा रे गा मा पा' के स्तर से शुरू किए गए इस पूरे सफर में मैंने अपने निश्चय को दृढ़ रखा."

एल्बम के गानों को टिया ने खुद लिखा है, जो उनकी निजी जिंदगी से प्रेरित है. एरियन रोमल ने इसे संगीत दिया है.

रोमल ने कहा, "मैंने टिया के साथ भारतीय फिल्मी गीत से जुड़ी किसी परियोजना पर काम करने की योजना बनाई थी. जब मैंने पहली बार उनकी आवाज सुनी, तो उसी पल मुझे महसूस हुआ कि वह न केवल एक सर्वश्रेष्ठ भारतीय गायकों में से एक हैं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतरीन कलाकारों में से एक बन सकती हैं. इसलिए मैंने एक पूरे एल्बम पर उनके साथ काम करने का निर्णय लिया और दुनिया के सामने उनकी आवाज व प्रतिभा को पेश किया."

पढ़ें- लॉकडाउन में कैद इलियाना को आ रही है बीच की याद, साझा की बोल्ड तस्वीर

यह सॉन्ग 23 मई को जारी किया जाएगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री-गायिका टिया बाजपेई पिछले एक साल से अपने अंतर्राष्ट्रीय एल्बम 'अपग्रेड' पर काम कर रही हैं. अब वह इसके पहले सिंगल सॉन्ग बोन एपेटीट को एक 3डी एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो के साथ साझा करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

वीडियो में टिया का 3डी एनिमेटेड वर्जन देखने को मिलेगा और यह चल रहे लॉकडाउन से प्रेरित है.

टिया इस बारे में कहती हैं, "खुद को नए सिरे से पाने के दौरान पिछले एक साल में मैंने जिस सफर को तय किया है..उसमें इस एल्बम में काम करते हुए मैंने खुद को पाया है, जो कि मेरे दिल का एक टुकड़ा है."

वह आगे कहती हैं, "'सा रे गा मा पा' के स्तर से शुरू किए गए इस पूरे सफर में मैंने अपने निश्चय को दृढ़ रखा."

एल्बम के गानों को टिया ने खुद लिखा है, जो उनकी निजी जिंदगी से प्रेरित है. एरियन रोमल ने इसे संगीत दिया है.

रोमल ने कहा, "मैंने टिया के साथ भारतीय फिल्मी गीत से जुड़ी किसी परियोजना पर काम करने की योजना बनाई थी. जब मैंने पहली बार उनकी आवाज सुनी, तो उसी पल मुझे महसूस हुआ कि वह न केवल एक सर्वश्रेष्ठ भारतीय गायकों में से एक हैं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतरीन कलाकारों में से एक बन सकती हैं. इसलिए मैंने एक पूरे एल्बम पर उनके साथ काम करने का निर्णय लिया और दुनिया के सामने उनकी आवाज व प्रतिभा को पेश किया."

पढ़ें- लॉकडाउन में कैद इलियाना को आ रही है बीच की याद, साझा की बोल्ड तस्वीर

यह सॉन्ग 23 मई को जारी किया जाएगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.