ETV Bharat / sitara

खुशी के लिए पिता बोनी कपूर हैं 'कर्फ्यू टाइम' - Neha Dhupia

निर्माता बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर ने हाल ही में एक शो में बताया कि उनके पिता उनके लिए 'कर्फ्यू टाइम' हैं.

PC-Instagram
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 11:04 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर की बहन खुशी का कहना है कि उनके पिता फिल्म निर्माता बोनी कपूर उन्हें और उनकी बहन को लेकर अति-सुरक्षात्मक हैं. वह कभी-कभी ऐसी सख्ती बरतते हैं कि खुशी को लगता है, जैसे कर्फ्यू लगा हो.

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी ने अपने पिता के बारे में यह खुलसा 'बीएफएफ्स विद वोग सीजन 3' में किया.

कार्यक्रम की मेजबान अभिनेत्री नेहा धूपिया ने जब उनसे उनके फिल्म जगत में कदम रखने के इरादे के बारे में पूछा, तो उन्होंने 'हां' कहा और यह भी कहा कि वह निर्देशक करण जौहर का आंख मूंदकर अनुसरण करेंगी, लेकिन सह-कलाकार का चयन उनके पिता करेंगे.

इस पर नेहा ने पूछा, 'खुशी, तुम 18 साल की हो. मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि क्या तुम किसी तरह की मुसीबत में कभी फंसी हो?'

खुशी ने कहा, 'कर्फ्यू! मैं कहां हूं? मैं किस के साथ हूं? एक बार मेरे डैडी ने मेरे दोस्त को एक मैसेज किया था, 'हे बेटा! अपनी और खुशी की फोटो भेजो.'

तब नेहा ने पूछा, 'क्या तुम्हारा परिवार इस बात से खुश है कि तुम डेटिंग कर रही हो या तुमने उन्हें इस बारे में बताया नहीं है?

खुशी ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि पापा को मेरे एक लायक प्रेमी के साथ रहने पर कोई परेशानी नहीं होगी.'

खुशी अपनी बहन जाह्न्वी के साथ शो में आईं. शो का प्रसारण 27 अप्रैल को कलर्स इंफिनिटी पर होगा.

मुंबई: अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर की बहन खुशी का कहना है कि उनके पिता फिल्म निर्माता बोनी कपूर उन्हें और उनकी बहन को लेकर अति-सुरक्षात्मक हैं. वह कभी-कभी ऐसी सख्ती बरतते हैं कि खुशी को लगता है, जैसे कर्फ्यू लगा हो.

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी ने अपने पिता के बारे में यह खुलसा 'बीएफएफ्स विद वोग सीजन 3' में किया.

कार्यक्रम की मेजबान अभिनेत्री नेहा धूपिया ने जब उनसे उनके फिल्म जगत में कदम रखने के इरादे के बारे में पूछा, तो उन्होंने 'हां' कहा और यह भी कहा कि वह निर्देशक करण जौहर का आंख मूंदकर अनुसरण करेंगी, लेकिन सह-कलाकार का चयन उनके पिता करेंगे.

इस पर नेहा ने पूछा, 'खुशी, तुम 18 साल की हो. मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि क्या तुम किसी तरह की मुसीबत में कभी फंसी हो?'

खुशी ने कहा, 'कर्फ्यू! मैं कहां हूं? मैं किस के साथ हूं? एक बार मेरे डैडी ने मेरे दोस्त को एक मैसेज किया था, 'हे बेटा! अपनी और खुशी की फोटो भेजो.'

तब नेहा ने पूछा, 'क्या तुम्हारा परिवार इस बात से खुश है कि तुम डेटिंग कर रही हो या तुमने उन्हें इस बारे में बताया नहीं है?

खुशी ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि पापा को मेरे एक लायक प्रेमी के साथ रहने पर कोई परेशानी नहीं होगी.'

खुशी अपनी बहन जाह्न्वी के साथ शो में आईं. शो का प्रसारण 27 अप्रैल को कलर्स इंफिनिटी पर होगा.

Intro:Body:

मुंबई: अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर की बहन खुशी का कहना है कि उनके पिता फिल्म निर्माता बोनी कपूर उन्हें और उनकी बहन को लेकर अति-सुरक्षात्मक हैं. वह कभी-कभी ऐसी सख्ती बरतते हैं कि खुशी को लगता है, जैसे कर्फ्यू लगा हो.

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी ने अपने पिता के बारे में यह खुलसा 'बीएफएफ्स विद वोग सीजन 3' में किया.

कार्यक्रम की मेजबान अभिनेत्री नेहा धूपिया ने जब उनसे उनके फिल्म जगत में कदम रखने के इरादे के बारे में पूछा, तो उन्होंने 'हां' कहा और यह भी कहा कि वह निर्देशक करण जौहर का आंख मूंदकर अनुसरण करेंगी, लेकिन सह-कलाकार का चयन उनके पिता करेंगे.

इस पर नेहा ने पूछा, 'खुशी, तुम 18 साल की हो. मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि क्या तुम किसी तरह की मुसीबत में कभी फंसी हो?'

खुशी ने कहा, 'कर्फ्यू! मैं कहां हूं? मैं किस के साथ हूं? एक बार मेरे डैडी ने मेरे दोस्त को एक मैसेज किया था, 'हे बेटा! अपनी और खुशी की फोटो भेजो.'

तब नेहा ने पूछा, 'क्या तुम्हारा परिवार इस बात से खुश है कि तुम डेटिंग कर रही हो या तुमने उन्हें इस बारे में बताया नहीं है?

खुशी ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि पापा को मेरे एक लायक प्रेमी के साथ रहने पर कोई परेशानी नहीं होगी.'

खुशी अपनी बहन जाह्न्वी के साथ शो में आईं. शो का प्रसारण 27 अप्रैल को कलर्स इंफिनिटी पर होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.