ETV Bharat / sitara

अजय ने काजोल के लिए लिखा ये प्यारा सा मैसेज - kajol birthday celebration

अभिनेत्री काजोल को पती अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर उनकी एक फोटो शेयर कर फनी अंदाज में बर्थडे विश किया. उसी अंदाज में काजोल ने उत्तर भी दिया.

काजोल के बर्थडे पर अजय ने, इस अंदाज में किया विश
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 2:29 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 9:49 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का आज जन्मदिन है और आज वह 45 साल की हो गईं. इस खास दिन पर काजोल को हबी अजय से एक बैकहैंड तारीफ मिली. 'सिंघम' अभिनेता अजय देवगन को लगता है कि उनकी पत्नी अभी भी यंग हैं और उन्हें ब्यूटी स्लीप की कोई ज़रूरत नहीं है. उन्होंने काजोल की कुर्सी पर बैठी हुई एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'एक स्पष्ट तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, 'वेक अप! तुम्हें ब्यूटी स्लीप की कोई ज़रूरत नहीं है.'

काजोल ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जवाब में लिखा, 'मैं जग रही हूं. बस पता चला कि युग का स्कूल नहीं है. यहां चारों तरफ छुट्टियां है.'काजोल जो अपनी मजाकिया टिप्पणियों और हास्य की एक अद्भुत भावना के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अजय के 50 वें जन्मदिन पर गंभीर रूप से पति के लिए कामना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था.उन्होंने लिखा, 'मेरे डैशिंग डेयोनैर सीरियस पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं सीरियसली आपको एक शानदार दिन और आगे आने वाले सालों की शुभकामनाएं देती हूं.

1999 में शादी के बंधन में बंधे काजोल और अजय के दो बच्चे निसा और युग हैं. अपनी शादी से पहले इस जोड़ी ने 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था' और 'दिल क्या करे' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.

दोनों ने 'राजू चाचा' और 'यू मी और हम' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है. यह पावर कपल अगली बार 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में एक साथ नजर आएंगे. अजय ने हाल ही में 'हेलिकॉप्टर एला' प्रोड्यूस किया, जिसमें काजोल मुख्य भूमिका में थीं.

काजोल के बर्थडे पर अजय ने किया विश

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का आज जन्मदिन है और आज वह 45 साल की हो गईं. इस खास दिन पर काजोल को हबी अजय से एक बैकहैंड तारीफ मिली. 'सिंघम' अभिनेता अजय देवगन को लगता है कि उनकी पत्नी अभी भी यंग हैं और उन्हें ब्यूटी स्लीप की कोई ज़रूरत नहीं है. उन्होंने काजोल की कुर्सी पर बैठी हुई एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'एक स्पष्ट तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, 'वेक अप! तुम्हें ब्यूटी स्लीप की कोई ज़रूरत नहीं है.'

काजोल ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जवाब में लिखा, 'मैं जग रही हूं. बस पता चला कि युग का स्कूल नहीं है. यहां चारों तरफ छुट्टियां है.'काजोल जो अपनी मजाकिया टिप्पणियों और हास्य की एक अद्भुत भावना के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अजय के 50 वें जन्मदिन पर गंभीर रूप से पति के लिए कामना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था.उन्होंने लिखा, 'मेरे डैशिंग डेयोनैर सीरियस पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं सीरियसली आपको एक शानदार दिन और आगे आने वाले सालों की शुभकामनाएं देती हूं.

1999 में शादी के बंधन में बंधे काजोल और अजय के दो बच्चे निसा और युग हैं. अपनी शादी से पहले इस जोड़ी ने 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था' और 'दिल क्या करे' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.

दोनों ने 'राजू चाचा' और 'यू मी और हम' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है. यह पावर कपल अगली बार 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में एक साथ नजर आएंगे. अजय ने हाल ही में 'हेलिकॉप्टर एला' प्रोड्यूस किया, जिसमें काजोल मुख्य भूमिका में थीं.

काजोल के बर्थडे पर अजय ने किया विश
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का आज जन्मदिन है और आज वह 45 साल की हो गईं.

इस खास दिन पर काजोल को हबी अजय से एक बैकहैंड तारीफ मिली.

'सिंघम' अभिनेता अजय देवगन को लगता है कि उनकी पत्नी अभी भी यंग हैं और उन्हें ब्यूटी स्लीप की कोई ज़रूरत नहीं है.

उन्होंने काजोल की कुर्सी पर बैठी हुई एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'एक स्पष्ट तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, 'वेक अप! तुम्हें ब्यूटी स्लीप की कोई ज़रूरत नहीं है.'

 काजोल ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जवाब में लिखा, 'मैं जग रही हूं.  बस पता चला कि युग का स्कूल नहीं है. यहां चारों तरफ छुट्टियां है.'

काजोल जो अपनी मजाकिया टिप्पणियों और हास्य की एक अद्भुत भावना के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अजय के 50 वें जन्मदिन पर गंभीर रूप से पति के लिए कामना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था.

उन्होने लिखा, 'मेरे डैशिंग डेयोनैर सीरियस पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं सीरियसली आपको एक शानदार दिन और आगे आने वाले सालों की शुभकामनाएं देती हूं. 

1999 में शादी के बंधन में बंधे काजोल और अजय के दो बच्चे निसा और युग हैं.

अपनी शादी से पहले इस जोड़ी ने 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था' और 'दिल क्या करे' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.

दोनों ने 'राजू चाचा' और 'यू मी और हम' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है. यह पावर कपल अगली बार 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में एक साथ नजर आएंगे. अजय ने हाल ही में 'हेलिकॉप्टर एला' प्रोड्यूस किया, जिसमें काजोल मुख्य भूमिका में थीं.


Conclusion:
Last Updated : Aug 5, 2019, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.