ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड में दादागिरी बहुत ज्यादा है : पीयूष मिश्रा - piyush mishra news

अभिनेता पीयूष मिश्रा को लगता है कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद से ज्यादा 'दादागिरी' प्रचलित है. उन्होंने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में आप जो कुछ भी हासिल करते हैं, उसमें आपकी मेहनत अहम भूमिका अदा करती है. अपने बारे में उनका कहना है कि मैं आज जहां भी हूं, यह मेरे काम की वजह से है और उन लोगों की वजह से भी, जिन्होंने मुझे स्वीकार किया.

Theres a lot of dadagiri in bollywood says piyush mishra
बॉलीवुड में दादागिरी बहुत ज्यादा है : पीयूष मिश्रा
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:59 PM IST

मुंबई : 'मैं तुमसे बड़ा स्टार हूं. जब मैं अंदर आया तो तुम खड़े नहीं हुए. तुमनें मेरा आशीर्वाद नहीं लिया.' ऐसी कुछ भावनाएं हैं जो बॉलीवुड पर राज करती हैं. यह कहना है अभिनेता पीयूष मिश्रा का. उनको लगता है कि इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद से ज्यादा दादागिरी है.

पीयूष ने आईएएनएस से कहा, "मुझे नहीं लगता कि यहां भाई-भतीजावाद है. अगर यहां होता, तो यह मेरी वृद्धि में बाधा नहीं है. यह मेरे और मेरे किसी भी काम के बीच नहीं आया, न ही इसने मेरे लिए कभी समस्या उत्पन्न की."

उन्होंने आगे कहा, "हां, लेकिन तब तक, जब तक मैंने कुछ बेवकूफी नहीं की, या किसी ने भी मेरे काम में बाधा डालने की कोशिश नहीं की. ऐसी एक दो घटनाएं हैं, जब मुझे सहना पड़ा, वह भी इसलिए क्योंकि मैंने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी ठीक से नहीं पढ़ी. ऐसा मेरे ज्ञान की कमी के कारण हुआ था. अन्यथा, मैं आज जहां भी हूं, यह मेरे काम की वजह से है और उन लोगों की वजह से भी, जिन्होंने मुझे स्वीकार किया."

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के प्रोडक्ट मिश्रा ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसमें भाई-भतीजावाद है, कम से कम मुझे तो इसके बारे में पता नहीं है. उद्योग में दादागिरी (बदमाशी) है. दादागिरी बहुत है."

उन्होंने आगे कहा, "कि मैं बड़ा स्टार हूं, तुमनें हमारा आशीर्वाद नहीं लियां. जब मैं आया तब तुम मुझे देख खड़े नहीं हुए. ऐसी चीजें बहुत हैं."

जब भाई-भतीजावाद की बात आती है, तो अभिनेता सोचता है कि हर पिता को अपने बच्चे को एक अच्छा करियर देना चाहिए और वह ऐसा करता है.

उन्होंने आगे कहा, "कौन अपने बच्चे को एक शानदार करियर नहीं देना चाहता? लेकिन बहुत बार लोगों को गलतफहमी होती है कि हम स्टार हैं तो हमारा बेटा भी स्टार होगा. ऐसा नहीं होता है."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे पिता क्लर्क थे. यह जरूरी नहीं है कि अगर माता-पिता कलाकार हैं, तो उनके बच्चे भी कलाकार होंगे. इस तरह की अपेक्षाओं के साथ बच्चों पर बोझ नहीं डालना चाहिए और मुझे नहीं लगता कि बच्चे को रेडीमेड करियर देना सही है. धूप में तपना चाहिए. उन्हें यह जानने के लिए संघर्ष करना चाहिए कि उनके माता-पिता स्टारडम की ऊंचाइयों तक कैसे पहुंचेय कई कलाकार जो अपने माता-पिता से स्टारडम पाते हैं, भविष्य में पछताते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती हैय वे अंत में आधे अधूरे सितारे बनते हैं."

पढ़ें : एनसीबी टीम ने शौविक और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : 'मैं तुमसे बड़ा स्टार हूं. जब मैं अंदर आया तो तुम खड़े नहीं हुए. तुमनें मेरा आशीर्वाद नहीं लिया.' ऐसी कुछ भावनाएं हैं जो बॉलीवुड पर राज करती हैं. यह कहना है अभिनेता पीयूष मिश्रा का. उनको लगता है कि इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद से ज्यादा दादागिरी है.

पीयूष ने आईएएनएस से कहा, "मुझे नहीं लगता कि यहां भाई-भतीजावाद है. अगर यहां होता, तो यह मेरी वृद्धि में बाधा नहीं है. यह मेरे और मेरे किसी भी काम के बीच नहीं आया, न ही इसने मेरे लिए कभी समस्या उत्पन्न की."

उन्होंने आगे कहा, "हां, लेकिन तब तक, जब तक मैंने कुछ बेवकूफी नहीं की, या किसी ने भी मेरे काम में बाधा डालने की कोशिश नहीं की. ऐसी एक दो घटनाएं हैं, जब मुझे सहना पड़ा, वह भी इसलिए क्योंकि मैंने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी ठीक से नहीं पढ़ी. ऐसा मेरे ज्ञान की कमी के कारण हुआ था. अन्यथा, मैं आज जहां भी हूं, यह मेरे काम की वजह से है और उन लोगों की वजह से भी, जिन्होंने मुझे स्वीकार किया."

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के प्रोडक्ट मिश्रा ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसमें भाई-भतीजावाद है, कम से कम मुझे तो इसके बारे में पता नहीं है. उद्योग में दादागिरी (बदमाशी) है. दादागिरी बहुत है."

उन्होंने आगे कहा, "कि मैं बड़ा स्टार हूं, तुमनें हमारा आशीर्वाद नहीं लियां. जब मैं आया तब तुम मुझे देख खड़े नहीं हुए. ऐसी चीजें बहुत हैं."

जब भाई-भतीजावाद की बात आती है, तो अभिनेता सोचता है कि हर पिता को अपने बच्चे को एक अच्छा करियर देना चाहिए और वह ऐसा करता है.

उन्होंने आगे कहा, "कौन अपने बच्चे को एक शानदार करियर नहीं देना चाहता? लेकिन बहुत बार लोगों को गलतफहमी होती है कि हम स्टार हैं तो हमारा बेटा भी स्टार होगा. ऐसा नहीं होता है."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे पिता क्लर्क थे. यह जरूरी नहीं है कि अगर माता-पिता कलाकार हैं, तो उनके बच्चे भी कलाकार होंगे. इस तरह की अपेक्षाओं के साथ बच्चों पर बोझ नहीं डालना चाहिए और मुझे नहीं लगता कि बच्चे को रेडीमेड करियर देना सही है. धूप में तपना चाहिए. उन्हें यह जानने के लिए संघर्ष करना चाहिए कि उनके माता-पिता स्टारडम की ऊंचाइयों तक कैसे पहुंचेय कई कलाकार जो अपने माता-पिता से स्टारडम पाते हैं, भविष्य में पछताते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती हैय वे अंत में आधे अधूरे सितारे बनते हैं."

पढ़ें : एनसीबी टीम ने शौविक और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.